अल्मोड़ा… साइबर क्राइम : कुलपति डा. भंडारी की फेसबुक आईडी हैक कर ठग लिए 22 हजार , मुकदमा दर्ज

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्व विद्यालय के कुलपति डा. नरेंद्र सिंह भंडारी के नाम से फर्जी आईडी बनाकर अज्ञात व्यक्ति ने अल्मोड़ा निवासी एक व्यक्ति को 22 हजार का चूना लगा दिया। बुधवार को इस मामले में पीड़ित की शिकायत पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक


दरअसल घटना गत माह 26 दिसंबर 2021 की है। आफीसर्स कालोनी में रहने वाले राजेंद्र सिंह बिष्ट के फेसबुक मैसेंजर पर डा. नरेंद्र सिंह भंडारी के मैसेंजर से एक संदेश भेजा गया। जिसमें उनसे 22 हजार रूपये मांगे गए थे।

अल्मोड़ा…धोखाधड़ी : बैंक शाखा प्रबंधक दोस्त के साथ मिलकर खा गया 11 लोगों का ऋण! आरसी कटी— नोटिस घर पहुंचे तो चला पता, मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें 👉  काम की खबर : कल काठगोदाम की ओर जाना है तो यह खबर आपके लिए ही है

राजेंद्र बिष्ट ने कुलपति का संदेश मानकर बताए गए बैंक अकाउंट में धनराशि भेज दी। बाद में पता चला कि कुलपति की फर्जी आईडी बनाकर उनके साथ धोखाधड़ी की गई है। पीड़ित राजेंद्र सिंह बिष्ट ने बुधवार को कोतवाली पहुंच कर पुलिस को इस घटना की तहरीर सौंपी। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *