राजगढ़ न्यूज : भाजपा किसान मोर्चा ने राजगढ़ में आयोजित किया किसान सम्मेलन, नेता बोले- किसान बागवान मोदी के साथ

राजगढ़। भाजपा किसान मौर्चा पच्छाद द्वारा आज राजगढ़ में एक किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया । जिसका शुभारंभ किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष संजीव दैष्टा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया ।

इस मौके पर किसानों को संबोधित करते हुए संजीव देष्टा ने कहा कि साढ़े नौ वर्ष के कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह देश के किसानों, बागबानों और मजदूरों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं बनाई और उन्हें धरातल पर लागू किया। उससे हिमाचल प्रदेश का किसान व बागबान भी लाभान्वित हुए। प्रदेश के साढ़े आठ लाख किसानों को किसान सम्मान निधी के रूप में सालाना 6 हजार रूपए सीधे उन्हें उनके बैंक खाते में मिल रहे हैं ।

उन्होंने कहा कि प्रधानमन्त्री ने आयुष्मान कार्ड का तोहफा दिया और जो इससे छूट गये उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमकिरन की सुविधा प्रदान की । इसके अतिरिक्त पर ड्रॉप मौर क्राप , एंटी हेल नेट, कृषि सिंचाई योजना, सोलर फेंसिंग जैसी अनेक योजनायें हैं जिसमें सब्सिडी के माध्यम से किसानों व बागवानों को लाभ प्रदान कर आर्थिकी मजबूत करने का कार्य भाजपा सरकार ने किया है ।

सम्मेलन में शामिल किसान बागवान

आज प्रदेश का किसान बागवान केंद्र सरकार की सभी योजनाओं से लाभान्वित हो रहा है, निश्चित रूप से हम किसान व बागवान इन बातों को नही भूलेंगे तथा लोकसभा चुनाव में अपना समर्थन देकर चारों सीटों को मोदी की झोली में डालने का कार्य करेंगे। शिमला संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार सुरेश कश्यप पिछली बार 3 लाख 27 हजार मतों से जीतकर संसद में पहुंचे तथा यहां की समस्याओं को जोरदार तरीके से संसद में रखा।

हाटी के मुद्दे को आगे बढाते हुए उन्होंने सिरमौर की जनता को विशेष लाभ दिया । किसानों को संबोधित करते हुए विधायक रीना कश्यप ने कहा कि प्रदेश में अपनी ही गांरटी न होने वाली कांग्रेस सरकार फिर से गांरटिया देकर लोगो को बरगालने का कार्य कर रही है । प्रदेश सरकार का 15 महीने का कार्यकाल आज तक के इतिहास का सबसे निराशाजनक कार्यकाल रहा है । इस अवसर प्रदेश सचिव सुनील ठाकुर, प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र काल्टा , जिला अध्यक्षओम प्रकाश, मंडल अध्यक्ष सोमदत्त ठाकुर आदि भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बिलासपुर में चुनी गई जिला सीनियर क्रिकेट टीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *