उत्तराखंड… ओह तेरी : साथ चलने के 10 हजार देने का आफर दे रहा था बिच्छू, महिला ने घर से घसीट कर ऐसे सिखाया सबक

देहरादून। खुड़बुड़ा मोहल्ले में एक महिला ने बिच्छू नाम के एक ऐसे युवक को पीट पीट कर उसकी आशिकी का भूत उतार दिया। बिच्छू उससे 10 हजार रूपये लेकर उसके साथ चलने को कह रहा था। गुस्साई महिला ने घर में घुसकर बिच्छू को पहले तो उसके घर से खींच कर बाहर निकाला और फिर जब वह उसके साथ मारपीट करने लगा तो उसे सिर पर वार करके उसके होश ठिकाने लगा दिए। इसके बाद महिला खुड़बुड़ा पुलिस चौकी पहुंची और घटना की जानकारी पुलिस को दी। उसकी तहरीर पर पुलिस ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : बंद कमरे का ताला तोड़कर सवा तीन लाख मूल्य से अधिक का सामान चुराने में छत्तीसगढ़ व सिरमौर के तीन युवक गिरफ्तार


महिला के अनुसार महिला खुड़बुड़ा मोहल्ले में रहती है। यहां बिच्छू नाम का आदमी महिलाओं से छेडछाड़ करता है। 11 जनवरी को उसने महिला के साथ ही छेड़छाड़ कर दी। उसने महिला से कहा कि 10,000 रु लेले और मेरे सथ चले। इस पर महिला उसके घर में घुसी और उसका कॉलर पकड़ कर उसे घर से बाहर घसीट लाई। महिला का कहना है कि उसके परिवार वाले भी उसके साथ थे लेकिन जब वह बिच्छू को पीट रही थी तब किसी ने बिच्छू को हाथ भी नहीं लगाया।

हल्द्वानी : गैस पाईप बिछा रहे ठेकेदार की लापरवाही, गरीब का नुकसान

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत


बाद में बिच्छू के परिवार वाले भी बाहर निकल आए और उसके महिला के साथ बदतमीजी करने लगे। तहरीर के मुताबिक बिच्छू के परिवार की महिलाएं उसे बाल से पकड़ने लगी तब उसने अपने बचाव में बिच्छू के सिर पर वार कर दिया। जिससे बिच्छू को चोटें आई है।

उत्तराखंड…महामारी : प्रदेश में नित नए रिकार्ड बना रहा कोरोना, आज मिले 3200 नए मामले, तीन की मौत बागेश्वर में सबसे कम 38 केस मिले, बाकी जिलों का हाल समझ लें


महिला ने कल खुड़बुड़ा मोहल्ले में जाकर घटना की तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की छानबीन करनी शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

हल्द्वानी…रंग में भंग : उत्तरायणी के दिन ही उगते सूर्य के दर्शन नहीं कर सके हल्द्वानीवासी

कहिए नेता जी! हां यूकेडी ने बहुत गलतियां कीं,लेकिन उत्तराखंड का दर्द हम ही समझते हैं : रवि


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *