सितारगंज…भाजपा : मुझे टिकट नहीं देना था तो तैयारी क्यों कराई, अब निर्दलिय ही उतरूंगा मैदान में : श्रीपाल राणा

नारायण सिंह रावत
सितारगंज।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पूर्व सह प्रान्त कार्यवाह श्रीपाल राणा ने भाजपा से नाराजगी जताते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि जब मुझे टिकट नहीं देना था तो चुनाव लड़ने के लिए क्यों कहा गया।

कोहरे का सितम… बस — ट्रक में भिड़ंत, बस चालक की मौत, 16 सवारियां घायल

शुक्रवार को वह ग्राम थारू बघौरी अपने आवास पर पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। राणा ने कहा कि वह करीब 35 वर्षों से अधिक समय से संगठन की सेवा कर रहे हैं। इसको देखते हुए उन्होंने पार्टी से टिकट मांगा था। इस पर पार्टी के पदाधिकारियों ने उनको चुनाव लड़ने की तैयारी करने को कह दिया। वह लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहकर काम कर रहे थे। उनके साथ पार्टी ने धोखा किया है।

यह भी पढ़ें 👉  लेट नाइट उत्तराखंड : डोईवाला के पास सीएनजी ट्रक सड़क पर पलटा, गैस रिसाव पर दमकल टीमों ने संभाला मोर्चा

मुंबई… हादसा : ताडदेव में बीस मंजिला इमारत में लगी आग, सात की मौत, 19 झुलसे

अब वह निर्दलिय के रूप में चुनाव मैदान में उतरेंगे। वह चुनाव में ताल ठोककर जीतकर भी दिखाएँगे। बतादें की भाजपा ने नानकमत्ता से लगातार दो बार विधायक रहे डॉ प्रेम सिंह राणा को टिकट दिया है। इसी कारण श्रीपाल राणा ने अपनी नाराजगी जताई है।

Breaking:आज चुनाव आयोग करेगा फैसला, रैलियां होंगी या प्रतिबंध बढ़ेगा

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत

श्रीपाल के ऐलान के बाद भाजपा में खलबली मची हुई है। पार्टी पदाधिकारियों ने उनको मनाने का जतन शुरू कर दिया है। हालांकि इस बार श्रीपाल राणा अपने कदम पीछे खींचेंगे इसके आसार कम हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल ब्रेकिंग : हमीरपुर के नादौन कालेज के असिस्टेंट प्रोफसर पर छात्रा ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप

भाजपा : तो इसलिए क्यों कटे नेगी, चौहान, मीना और भौर्याल के टिकट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *