हिमाचल… बारिश का कहर : सोलन—बड़ोग रेलवे ट्रेक पर डंगा गिरा, ट्रेनें रुकी, मलबा हटाने का कार्य शुरू

सोलन। जिले में शनिवार रात से लगातार हो रही बारिश ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है। बारिश से सोलन-बड़ोग रेलवे स्टेशन के बीच डंगा भरभराकर रेलवे लाइन पर गिर गया। डंगे के टूट जाने से भारी मात्रा में पत्थर ट्रैक पर ही गिर गए। इससे रेल यातायात पूरी तरह से ठप पड़ा है। वहीं रेलकार मौके पर फसी हुई है। जबकि अन्य ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी हुई है। कड़ाके की ठंड के बीच रेल यात्रियों को ठिठुरने पर मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं कई यात्री बसों का सहारा लेकर गंतव्य की ओर निकल चुके है।

हल्द्वानी…कांग्रेस : रुंधे गले से बोले सुमित हृदयेश— हल्द्वानी की जनता और पार्टी के ताउम्र रहेंगे अहसानमंद, जीतने के बाद दोबारा शुरू कराएंगे आईएसबीटी

जानकारी के अनुसार सोलन के दोहरी दीवार के समीप बारिश में अचानक सुबह नौ बजे रेलवे लाइन की पहाड़ी पर लगा डंगा गिर गया। डंगे के गिरने की सूचना मौके पर फसी रेलकर 72451 के चालक ने बड़ोग और सोलन रेलवे स्टेशन को दी। सूचना मिलने के बाद रेलवे की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन अधिक मलबा होने के कारण टीमें कुछ न कर पाई और मौके पर जेसीबी को बुलाया गया।

बागेश्वर…कांग्रेस में बगावत : टिकट न मिलने से खफा बालकृष्ण बोले— राहुल गांधी कार्यालय से आया था पैसे मांगने को फोन, फर्स्वाण ने कटवाया मेरा टिकट, निर्दलीय लड़ूंगा

जेसीबी के करीब साढ़े नौ बजे मौके पर पहुंचने के बाद मलबा हटाने का कार्य शुरू किया। वहीं शिमला की ओर जाने वाली शिवालिक एक्सप्रेस रेलगाड़ी को बड़ोग रेलवे स्टेशन जबकि मेल रेल गाड़ी को धर्मपुर स्टेशन पर रोका गया। जबकि शिमला की और आने वाली अन्य सभी ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर रुकवाई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज: शोभित बने कांग्रेस के मीडिया स्टेट कॉर्डिनेटर, जताया आभार

उत्तराखंड… नई कोरोना गाइड लाइन : स्वीमिंग पूल, वाटरपार्क, आंगनबाड़ी व 12वीं तक के स्कूल 31 तक बंद, राजनैतिक रैलियां 1 फरवरी से होंगी लेकिन कंडीशन अप्लाई

यह भी पढ़ें 👉  भारती पांडे चुनी गईं कैंपेन अगेंस्ट चाइल्ड लेबर (सीएसीएल) की पहली युवा राष्ट्रीय प्रतिनिधि

उधर,मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारी ने बताया कि भूस्खलन की सूचना जैसे ही मिली उसके तुरंत बाद टीम को मौके पर भेजा गया है। पत्थर हटाने के लिए जेसीबी का सहारा लिया जा रहा है। जल्द ही रेलवे ट्रैक बहाल कर दिया जाएगा।
भाजपा : तो इसलिए क्यों कटे नेगी, चौहान, मीना और भौर्याल के टिकट

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज: कंडाघाट का युवक और भावानगर की युवती 12.26 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *