बागेश्वर…ये क्या : हरीश ऐठानी की फेसबुक हैक, नामांकन करने का संदेश डाल दिया, बोले पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष- फोन चुरा कर रची गई मेरे खिलाफ साजिश, हम साथ-साथ हैं

बागेश्वर। कपकोट विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के साथ एक अजीब वाकया हो गया। यहां अब तक कांग्रेस के दावेदार ललित फर्स्वाण के साथ कदमताल करते रहे हरीश ऐठानी की फेसबुक प्रोफाइल पर एक संदेश जारी हुआ जिसमें कहा गया था कि वे 26 जनवरी को अपना नामांकन पत्र जमा करनेजा रहे हैं। यह पोस्ट विपक्ष ने हाथों हाथ ली।

आज सुबह हीकांग्रेसी नेता द्वय को यह खबर लगी तो वे फेसुबक पर लाइव होकर अपनी ओर से सफाई देने के लिए प्रकट हुए। फर्स्वाण और ऐठानी दोनों एक ही कैमरे से एक साथ लाइव हुए।

ऐठानी ने दावा किया कि उनके दोनों मोबाइल चुरा लिए गए और बाद में उनके मोबाइल से ही उनकी फेसबुक पर किसी ने यह पोस्ट लिख कर डाल दी। फर्स्वाण ने बताया कि कल शाम वे दोनों ही साथ थे। इसी वक्त ऐठानी के फोन गुम हो गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को मामले की जाकारी दी और नंबर ब्लॉक करने के लिए फोन कंपनी को सूचना डाल दी थी।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : बंद कमरे का ताला तोड़कर सवा तीन लाख मूल्य से अधिक का सामान चुराने में छत्तीसगढ़ व सिरमौर के तीन युवक गिरफ्तार


दोनों नेताओं ने कहा कि यह उनके बीच फूट डलवाने की भाजपा की चाल है। ललित ने तो यहां तक कह दिया कि आईटी के मामले में हमें भाजपा से बहुत कुछ सीखना है। वे आईटी का दुरूपयोग करने में माहिर हैं। हरीश ऐठानी ने कहा है कि उनके समर्थक और कांग्रेस के समर्थक भाजपा के इस दुष्प्रचार के झांसे में न आएं। उनहोंने पूरे मामले की जांच करवाने की पुलिस से मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म

भाजपा : तो इसलिए क्यों कटे नेगी, चौहान, मीना और भौर्याल के टिकट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *