उत्तराखंड… कांग्रेस ने 53 सीटों का किया ऐलान, सुमित को हल्द्वानी, बेहड़ को किच्छा, यशपाल बाजपुर और संजीव नैनीताल से प्रत्याशी बने, लालकुआं, रामनगर, कालाढूंगी अभी अटकीं

हल्द्वानी। उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने अपने 53 उममीदवारों की लिस्अ जारी कर दी हैं। अभी तक हरक सिंह रावत और उनकी पुत्रवधु को लेकर भी फैसला नही हुआ है लगभग 17 सीटें अभी फसी हुई है। हल्द्वनी से सुमित हृदयेश को टिकट दिया गया है।

जबकि भाजपा की ही तरह लालकुआं, रामनगर व कालाढूंगी सीटों का फैसला अभी नहीं हो सका है। यशपाल आर्या बाजपुर से चुनाव लड़ेंगे तो उनके बेटे संजीव नैनीताल से चुनाव लड़ेंगेे। गोविंद कुंजवाल जागेश्वरी से तो करन माहरा रानीखेत से प्रत्यशी बनाए गए हैं।

सितारगंज से नवतेज पाल सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है। खटीमा से भुवन कापड़ीर को प्रत्याशी बनाया गया है। रूद्रपुर सीट मीना शर्मा को सौंपीप गई है तो किच्छा से तिलक राज बेहड़ के टिकट दिया गया है। अल्मोड़ा से मनोज तिवारी कांग्रेस के प्रत्याशी। होंगें देखें पूरी सूची

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल ब्रेकिंग : लोन से परेशान, भाइयों ने मांगी आत्मदाह की अनुमति, एसपी को सौंपा मांगपत्र,गहने गिरवी रख दो लोगों से लिया था ऋण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *