हल्द्वानी…चुनाव : बारिश के बीच सुमित निकले डोर टू डोर संपर्क को, विकास के नाम पर मांगे वोट

हल्द्वानी। बारिश की झड़ी के बीच हल्द्वानी सीट के कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने गिने चुने कांग्रेसियों को लेकर डोर टू डोर संपर्क शुरू कर दिया है। उन्होंने लोगों ने विकास के नाम पर वोट डालने की अपील की। इस बीच प्रत्याशी स्वयं अपने साथ चल रहे लोगों से कोविड नियमों का पालन करने का आग्रह करते दिखे।


रानीबाग क्षेत्र के स्थानीय निवासियों लक्ष्मण सिंह रजवार, राजू गोस्वामी, पवन रजवार, नितिन, अमित गोस्वामी आदि ने रानीबाग आगमन पर उनका का स्वागत किया। सभी ने सुमित का मां स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश द्वारा किये गए विकास कार्यो को याद किया। इस दौरान कार्यकर्ता घरों में दस्तक देकर रानीबाग क्षेत्र से सुमित को विजयी बनाने आग्रह कर रहे थे।


सुमित हृदयेश ने रानीबाग क्षेत्र के स्थानीय निवासियों से विकास के नाम पर वोट डालने सहित सभी से कोरोना महामारी से बचाव हेतु कोविड गाइडलाइन का पालन करने की बात कही। उन्होंने कहा कि वे संकल्प ले चुके हैं कि वे भी स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश जी के पदचिन्हों पर चलते हुए हमेशा समग्र विकास और सुख दुःख के साथी के रूप मे अपनी पहचान बनायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : स्कूटियों की टक्कर में घायल बालक ने तोड़ा दम

ब्रेकिंग न्यूज…महामारी: भारत में पहुंचा ओमिक्रोन का एक और खतरनाक वेरियंट, अब तक 16 आए चपेट में इनमें से 6 बच्चे


आज की प्रचार कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश महासचिव एडवोकेट गोविन्द बिष्ट, पूर्व पार्षद मोहन बिष्ट, पूर्व प्रधान आनंद कुंजवाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय साह, एडवोकेट कुंदन बिष्ट, गुरप्रीत चड्डा, योगेंद्र बिष्ट, राजू रावत, पवन वर्मा, प्रदीप बिष्ट ने सुमित हृदयेश को सहयोग प्रदान किया।

भीमताल विधानसभा…जो राह चुनी तूने : कैड़ा के लिए इतनी आसान नहीं है डगर पनघट की

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *