ब्रेकिंग न्यूज…महामारी: भारत में पहुंचा ओमिक्रोन का एक और खतरनाक वेरियंट, अब तक 16 आए चपेट में इनमें से 6 बच्चे

नई दिल्ली। दुनियाभर में कहर ढा रहे कोरोना के ओमिक्रॉन वर्जन के बीच वायरस के एक और वैरिएंट का खतरा मंडराने लगा है। इस वैरिएंट को BA-2 नाम दिया गया है। मध्य प्रदेश के इंदौर में ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BA-2 ने दस्तक दे दी है। ओमिक्रॉन के नए स्ट्रेन से शहर में 16 लोग संक्रमित मिले हैं। इनमें 6 बच्चे भी हैं। वहीं, देशभर से 530 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए है।

उत्तराखंड/हिमाचल…मौसम : तापमान ने लगाई डुबकी, हिमाचल के लाहुल स्पीति में —24 डिग्री तो उत्तराखंड के हेमकुंड साहिब में —10 डिग्री पहुंचा तापमान, देखें अपने शहर का हाल

UK, ऑस्ट्रेलिया और डेनमार्क में भी इसके केस सामने आए हैं। यह वैरिएंट ओमिक्रॉन की तरह ही तेजी से फैलता है। ऐसे में इसकी पहचान न होने पर इसके संक्रमण को रोक पाना बड़ी चुनौती है। चिंता की बात यह है कि टेस्ट किट की पकड़ में भी नहीं आ रहा है। इसी वजह से इसे ‘स्टेल्थ’ यानी छिपा हुआ वर्जन कहा जा रहा है। ब्रिटेन, स्वीडन और सिंगापुर में से हर एक देश ने 100 से ज्यादा सैम्पल जांच के लिए भेजे हैं।

हल्द्वानी…ये क्या : बीमारी से जूझ रहे व्यक्ति ने पहले पत्नी के पीटा और फिर झूल गया फांसी के फंदे पर, मौत

अभी ये साफ नहीं कि इस वर्जन का पहला केस कहां मिला। ब्रिटिश स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी के मुताबिक, ब्रिटेन में पहली बार 6 दिसंबर 2021 को स्टेल्थ वर्जन का पता चला था। वहां इसके 426 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। यह अन्य वैरिएंट के मुकाबले तेजी से फैलता है। इसे ब्रिटेन में अंडर इनवेस्टिगेशन श्रेणी में रखा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  काम की खबर : नौणी विश्वविद्यालय में बागवानी, वानिकी में स्नातक, स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू

24 जनवरी 2022… सुप्रभात : आज का पंचांग, भगवान शिव को प्रसन्न करने वाले भजन और आचार्य पंकज पैन्यूली से जानें अपना आज का राशिफल

यह भी पढ़ें 👉  बिलासपुर ब्रेकिंग : देश को धर्म के आधार पर बांटना चाहती है कांग्रेस : जेपी नड्डा

कोरोना के नए वैरिएंट BA-2 के लक्षण ओमिक्रॉन की तरह ही हैं। ओमिक्रॉन का पता लगाने के लिए जिस जेनेटिक सोर्स को देखते हैं, वह BA-2 में सिरे से नदारद होता है। ऐसे में जेनेटिक सीक्वेंसिंग के जरिए ही इस वैरिएंट की पहचान की जा सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  बिलासपुर न्यूज : चार बार जीत चुके भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर एक बार भी अपने दम पर नहीं जीते : सतपाल रायजादा

हिमाचल… बारिश का कहर : सोलन—बड़ोग रेलवे ट्रेक पर डंगा गिरा, ट्रेनें रुकी, मलबा हटाने का कार्य शुरू

कोरोना के नए वैरिएंट्स को पहचानने के लिए पिछले साल 17 नवंबर से ‘ग्लोबल इनिशिएटिव ऑन शेयरिंग ऑल इन्फ्लुएंजा’ के तहत तमाम देशों से डेटा जुटाया जा रहा है। अब तक करीब 40 देश अपना डेटा भेज भी चुके हैं, जिनमें भारत भी शामिल है।

भीमताल विधानसभा…जो राह चुनी तूने : कैड़ा के लिए इतनी आसान नहीं है डगर पनघट की

भाजपा : तो इसलिए कटे नेगी, चौहान, मीना और भौर्याल के टिकट I SJ TV I Satymev Jayte

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *