नालागढ़… नेक काम : श्रीराम फाइनेंस कंपनी ने मेधावी छात्र-छात्राओं को वितरित की 15 लाख से ज्यादा की स्कॉलरशिप

नालागढ़। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी द्वारा नालागढ़ के तहत मेघावी स्कूली छात्र छात्राओं को स्कॉलरशिप वितरण को लेकर कंपनी के कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी ने नालागढ़ क्षेत्र के मेघावी स्कूली छात्र छात्राओं को स्कॉलरशिप राशि वितरित की ।

इसका शुभारंभ सरकारी सीनियर सेकेंडरी जोघों स्कूल की 11 छात्राओं को स्कॉलरशिप सर्टिफिकेट देने के साथ हुई। कोरोना गाईडलाइन का पालन करते हुए श्रीराम ट्रांसपोर्ट कंपनी के ब्रांच मैनेजर कुलदीप कुमार ने छात्राओं को पुरस्कृत भी किया। कंपनी 2014 से ही प्रथम श्रेणी व उससे अधिक अंक अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं को 3000 से लेकर 3500 तक स्कॉलरशिप राशि देकर सम्मानित करती आ रही है।

इस बार नालागढ़ क्षेत्र के 516 स्कूली बच्चों को कंपनी ने 15 लाख 48 हजार की राशि सीधे उनके खाते में ट्रांसफर करके उन्हें स्कॉलरशिप दी गई है। सबसे अधिक स्कॉलरशिप राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल जोघों के 123 बच्चों को तीन लाख 69 हजार के रूप में दी गई। राजकीय उच्च विद्यालय नंगल के छात्रों को भी पिछले 4 साल से लगातार स्कॉलरशिप राशि दी जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : निर्माणाधीन होटल से निर्माण सामग्री चुराने वाले दो युवक रंगेहाथों पकड़े, पिकअप सीज

इस बार नंगल के 51 बच्चों को करीब पौने 2 लाख की स्कॉलरशिप राशि दी जा रही है। कंपनी ने स्कॉलरशिप दिलाने में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल रामपाल शर्मा व पीजीटी शिक्षक जगदीश सिंह सैनी के प्रयासों की भी सराहना की। इसी प्रकार रामशहर, वरूणा, बघेरी, मितियां, चक देवली व रतवाड़ी स्कूलों के बच्चों को भी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  नालागढ़ ब्रेकिंग : छह और 10 साल की दो बहनों के साथ जंगल में हैवानियत, आरोपी फरार

इस अवसर पर सादे समारोह में श्री राम फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन मैनेजर कुशल कुमार,ब्रांच टीम लीडर रोहित कुमार, जोघों स्कूल के प्रवक्ता प्रताप सिंह ठाकुर व टीजीटी केहर सिंह ने भी बच्चों को स्कॉलरशिप राशि के सर्टिफिकेट वितरित किए । ब्रांच के अन्य अधिकारियों ने भी बच्चों का कार्यालय में स्वागत किया।

उत्तराखंड 17 सीटें : इन सीटों पर कांग्रेस हाईकमान को आ रहा सर्दी में पसीना

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल की झीलों पर प्रवासी पक्षियों की आमद शुरू, पशुपालन विभाग बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट मोड में

भाजपा : तो इसलिए कटे नेगी, चौहान, मीना और भौर्याल के टिकट I SJ TV I Satymev Jayte

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *