हल्द्वानी न्यूज : एसएसपी ने मासिक अपराध बैठक में दिए नए निर्देश, सराहनीय काम करने वाले पुलिस कर्मियों को मिला सम्मान

हल्द्वानी। एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने हल्द्वानी,रामनगर, लालकुआं के क्षेत्राधिकारी एवं थानाध्यक्षों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी की समीक्षा कर अपराध गोष्ठी में उपस्थित समस्त अधीनस्थों को नए दिशा निर्देश दिये गये। इस गोष्ठी में साइबर सेल ने थाना प्रीाारियों को साइबर अपराध की बेसिक जानकरी भी दी। एसएपी ने कहा कि समय युवाओं में बढ रही नशे की प्रवृत्ति पर अकुश लगाये जाने हेतु नैनीताल पुलिस द्वारा जारी हेल्प लाइन नंबरों पर आ रही शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही की जाए।
समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वर्तमान समय में बढ़े रही कोरोना महामारी से सुरक्षा एवं बचाव हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी की गयी गाइलाइन का पालन करने हेतु जनता को जागरूक करने के साथ-साथ अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत लाॅक डाउन के नियमों का उल्लघंन करने वालों व बिना मास्क के अनावश्यक घूमने वालों के विरूद्व तत्काल कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए गए।
एसएसपी ने गोष्ठी में पुलिस अधिकारियों व व कर्मचारियों द्वारा किये गये प्रशंसनीय कार्यों के लिए उन्हें सम्मानित भी किया।

काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्रा व थाने में नियुक्त आरक्षी टीकाराम एवं अशोक कुमार समाज कल्याण निदेशक के सड़क पर गिरे पर्स को वापस करने के लिए यह सम्मान दिया गया। पर्स में 40 हजार व अन्य महत्वपूर्ण कागजात थे। यह पर्स बृजलाल चिकित्सालयके बाहर पड़ा मिला था।
इसी तरह 1-4-2021 व 2-4-2021 को रामपुर रोड आनन्दपुर हल्द्वानी के पास स्थित जंगलों में अग्निदुर्घटना घटित हुई। इस अग्निकाण्ड में फायर स्टेशन, हल्द्वानी के 17 फायर मैन के अथक परिश्रम करके लगातार 8-9 घण्टे आग बुझाने का कार्य किया गया और इस अथक परिश्रम से आग पर काबू पाने में सफलता प्राप्त की गई जिससे वन सम्पदा एवं जंगल के आस-पास के गांव में रहने वाले कतिपय लोगों की फसल व जान माल की सुरक्षा की गई। आपके इस सराहनीय कार्य की ग्रामीणों ईत्यादि द्वारा काफी सराहना की गई।
3 कई 2021 को शाम सात बजे से सात बजे के लगभग दो नाबालिग बच्चियों को जामा मस्जिद हाथीखाना 25 एकड़ रोड लालकुआं में पार्क किए गए एक बंद बाडी के ट्रक में ले जाकर बंडिया किच्छा निवासी निर्मल देवनाथ द्वारा अश्लील हरकत की गई। दोनों बच्चियों के चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास के 40-50 लोगों द्वारा आरोपी युवक को मारने का प्रयास किया गया। इस दौरान एलआईयू के आरक्षी खुशाल बिष्ट ने स्थानीय एक अन्य नागरिक की मदद से आरोपी युवक को भीड़ से बचाकर लालकुआं पुलिस के सुपुर्द किया तथा घटना के बारे में तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई। उन्हें भी इस कार्य के लिए एसएसपी ने सम्मानित किया।


बैठक में समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वर्तमान समय में चलाये जा रहे अभियानों के तहत विवेचनाधीन समस्त चोरी के अभियोगों का अनावरण करते हुए शीघ्र सफल निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
जनपद में फरार चल रहे अपराधियों की वर्तमान स्थिति का पता कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाय तथा लापता चल रहे हिस्ट्रीशीटरों के बारे में जानकारी जुबटा कर उनके वर्तमान स्थिति का पता लगाकर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। वाहन चोरी,एनडीपीएस व लूट जैसे संगीन अपराधों के अभियुक्त की जेल से रिहाई होने पर उनकी गतिविधियों पर थाना स्तर पर नजर रखी जायें तथा किसी भी प्रकार की संलिप्ता पाये जाने पर पुनः उनके विरूद्व कानूनी कार्यवाही करना सुनिश्चित की जाए।
गोष्ठी में निर्देश दिए गए कि जनपद में फरार चल रहे अपराधियों की वर्तमान स्थिति का पता कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाय तथा लापता चल रहे हिस्ट्रीशीटरों के बारे में भी जानकारियां जुटा कर उनके वर्तमान स्थिति का पता लगाकर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
गोष्ठी में एसपी सिटी डाॅ. जगदीश चन्द्र, सीओ हल्द्वानी शान्तनु पारासर, सीओ रामनगर बलजीत सिंह भाकुनी, सीओ लालकुआं प्रमोद शाह समस्त हल्द्वानी, रामनगर, लालकुआं व पुलिस बहुउदेद्शीय शाखा प्रभारी आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज अपडेट : काशीपुर में सड़क पर नहीं मित्र के घर पर हुई थी हरिपुर नायक निवासी कमल पंत की मौत, आधी रात को की थी एसिडिटी की शिकायत, सुबह बिस्तर पर बेहोश मिले…छोटे भाई ने दिया घटना का विवरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *