उत्तराखंड…महामारी : संक्रमण कम हुआ लेकिन मौतें बढ़ी, 2439 नए केस मिले, 13 लोगों में तोड़ा दम

देहरादून। कोरोना आज संक्रामक कम और घातक ज्यादा होता दिखा। आज प्रदेश में कोरोना के नए मामले तो पहले से कम आए लेकिन इस महामारी के आगे दम तोड़ने वाले लोगों की संख्या अचानक बढ़ गई। आज प्रदेश में 2439 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। लेकिन दम तोड़ने वालों की संख्या 13 हो गई। इनमें से नौ मौतें अकेले देहरादून जिले में हुई हैं। इस तरह महामारी की तीसरी लहर में 96 हो गई है।


आज प्रदेश की राजधानी देहरादून में 621 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। दूसरे स्थान पर उधमसिंह नगर जिला रहा। यहां 321 लोगों में तो तीसरे स्थान पर खड़े हरिद्वार जिले में 305 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। इसके अलावा नैनीताल में 250 और पौड़ी में 209,चमोली में 196 और अल्मोड़ा में 195 लोगों को महामारी से संक्रमित पाया गया।

हल्द्वानी… ब्रेकिंग : एक किलो से ज्यादा चरस के साथ खन्स्यूं निवासी बोलेरो वाला तस्कर गिरफ्तार

यह भी पढ़ें 👉  लेट नाइट उत्तराखंड : डोईवाला के पास सीएनजी ट्रक सड़क पर पलटा, गैस रिसाव पर दमकल टीमों ने संभाला मोर्चा


उत्तरकाशी में 94, रूद्रप्रयाग में 87, टिहरी में 63, बागेश्वर में 52, चंपावत में 33और पिथौरागढ़ में 23 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई।

उत्तराखंड… तस्वीर का दूसरा रूख : जो भी हो जनता के ‘हितैषी’ नेता हो गए हैं नंगे, अब जनता जनार्दन को करना है फैसला


अल्मोड़ा में घर पर ही उपचार ले रहे एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। एम्स ऋषिकेश में 2, दून मेडिकल कालेज में 1,कैलाश चिकित्सालय में 1 हिमालयन हास्पीटल में 1, महंत इंद्रेश चिकित्सालय में 4 और सुभारती चिकित्सालय में एक मरीज ने कोरोना के कारण दम तोड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  क्या दूध पीने से कम हो जाती है एसिडिटी, आइए जानें इस मिथक की सच्चाई

खटीमा…पुष्कर धामी ने सादगी के साथ जमा कराया पर्चा, पूजा— पाठ कर घर से निकले, बोले— प्रदेश में जीतकर सत्ता में आएगी भाजपा

हरिद्वार जिले के विनय विशाल चिकित्सालय रूड़की में 1, एसटीएच हल्द्वानी के परिसर में स्थित डीआरडीओ के बीसी जोशी चिकित्सालय में एकमरीज की मौत हुई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम : हो जाएं तैयार! आने वाले दिनों में रास्ता रोकेगा कोहरा

लालकुआं… मोहन बिष्ट के लिए कठिन है चुनाव की डगर, पवन चौहान ने रोते हुए भाजपा छोड़ी, बाकी दावेदार भी रणनीति बनाने में बिजी


इस तरह तीसरी लहर के दौरान अल्मोड़ा में तीन, देहरादून में 59,हरिद्वार में 11 और नैनीताल में 8 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

हल्द्वानी… कांग्रेस के सुमित ने भरा पर्चा, गिनाई प्राथमिकताएं, मां की तस्वीर सीने से लगा कर पहुंचे निर्वाचन अधिकारी कार्यालय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *