उत्तराखंड…कोरोना : कल से ज्यादा मिले नए संक्रमित, हल्द्वानी में दो समेत कुल सात ने तोड़ा दम, 2813 नए संक्रमित मिले

देहरादून। कोरोना के नए मामले धीरे धीरे कम होते जा रहे हैं। लेकिन आज गुरूवार से ज्यादा संक्रमितों की पुष्टि हुई है। पिछले 24 घंटों में 2813 नये मामले सामने आए हैं। जबकि इस दौरान 7 कोरोना संक्रमितों ने दम भी तोड़ा है। इसी दौरान राज्य भर में 3042 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में मकान में चल रही थी अवैध शराब पार्टी, 40 युवक व 17 युवतियां गिरफ्तार, ब्रांडेड व इंपोटेड शराब की बोतलों का जखीरा भी मिला


देहरादून जिले में आश्चर्यजनक रूप से 978, हरिद्वार से 422 , नैनीताल जिले से 257,पौड़ी से 203, उधमसिंह नगर से 194,अल्मोड़ा 170, रुद्रप्रयाग से 113, उत्तरकाशी से 103, पिथौरागढ़ से 96, बागेश्वर से 87,चंपावत से 74, चमोली से 67 और टिहरी से 49 लोगों में कोरोना के स्रकमण की पुष्टि हुई है।


प्रदेश में अब एक्टिव केसों की संख्या 31221 रह गई है। आज देहरादून के श्रीमहंत इंद्रश चिकित्सालय में यहीं के सुभारती और एम्स ऋषिकेश में 1—1, और एसटीएच हल्द्वानी के परिसर स्थित बीसी जोशी कोविड स्पेशल चिकित्सालय में दो लोगों ने दम तोड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  ऋषिकेश ब्रेकिंग : वैंक्विट हाल के बाहर सीमेंट लदे बेकाबू ट्रक ने कई वाहन रौंदे, यूकेडी के केंद्रीय संरक्षक त्रिवेंद्र पंवार समेत दो की मौत

इस तरह नैनीताल जिले में तीसरी लहर में कोरोना संक्रमण की वजह से मरने वालों की संख्या 10 और देहरदून में 64 हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : ततैयों के हमले में महिला की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *