उत्तराखंड…राजीनीति : यहां पिता की हार का बदला लेने मैदान में उतरी बेटियां
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 का रण इस बार अपने आप में खास हो गया है। इस चुनाव में उत्तराखंड के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों की बेटियां अपने पिता की हार का बदला लेने के लिए मैदान में उतरी हैं। पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी की बेटी ऋत खंडूड़ी और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत । इस बार जिस सीट से दोनों चुनाव लड़ रही हैं उस सीट पर उनके पिता को हार का मुंह देखना पड़ा था।
इस बार भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी की बेटी और यमकेश्वर की विधायक ऋत खंडूड़ी को कोटद्वार विधानसभा सीट से टिकट दिया है। आपको बता दें यह वही विधानसभा सीट है, जिस पर वर्ष 2012 में हुए चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी हार गए थे। उन्हें कांग्रेस के प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह नेगी ने 4,623 वोटों से हराया था।
अल्मोड़ा…दुखद : घर में रखा था मां का शव, नामांकन नहीं कर सके उपपा प्रत्याशी पंत
पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी को 27174 वोट मिले थे, जबकि सुरेंद्र सिंह नेगी को 31797 वोट मिले थे। वर्ष 2017 में हुए चुनाव में इस सीट पर भाजपा के प्रत्याशी हरक सिंह रावत विजयी हुए थे। हालांकि, अब वह फिर से कांग्रेस में आ गए हैं। अब भाजपा ने इसी सीट से पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी की बेटी ऋत खंडूड़ी को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने फिर से सुरेंद्र सिंह नेगी पर भरोसा जताया है।
कांग्रेस ने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट से इस बार पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत को टिकट दिया है। बता दें यह वही विधानसभा सीट है जब 2017 में हुए चुनाव में हरीश रावत को भाजपा के प्रत्याशी यतीश्वरानंद ने 12,278 वोटों से हराया था।
मोटाहल्दू…प्रचार शुरू : हरदा ने अपनों को मनाने के लिए लगाया जोर, कांग्रेसियों में भी आया जोश
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को 32,686 वोट मिले थे, जबकि यतीश्वरानंद को 44,964 वोट मिले थे। अब कांग्रेस ने इसी सीट से हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत को टिकट दिया है, जबकि भाजपा ने फिर से यतीश्वरानंद पर भरोसा जताया है।
हल्द्वानी/बागेश्वर…वक्त कम—काम ज्यादा : रूठों को मनाने के लिए भाजपा—कांग्रेस का आपरेशन समझौता पहले ही दिन फ्लॉप,शेर सिंह से मिल न सके—संध्या मानी नहीं