उत्तराखंड…यहां 115 पेटी अवैध शराब हुई बरामद, चुनाव में मतदाताओं को टुन्न करने का था इरादा
नरेंद्रनगर। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले टिहरी पुलिस ने अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है। यहां की नरेंद्र नगर पुलिस ने 115 पेटी अंग्रेजी शराब समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
कोरोना चपेट में एक्ट्रेस:कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट आई पॉजिटिव
मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात थाना नरेंद्रनगर पुलिस व स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी), जनपद टिहरी गढ़वाल की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान जाजल की तरफ से नरेंद्रनगर की ओर जा रहे पिकअप वाहन संख्या:-UK14CA-2139 को आगराखाल के पास रोक कर चैक किया गया तो वाहन में 3 पेटी अवैध अंग्रेजी 8 PM बरामद हुई ।
हिमाचल…मौसम : 164 सड़कें, 47 पेयजल योजनाएं बंद, 2 से फिर मुश्किलें
पुलिस टीम द्वारा वाहन चालक मुनिकी रेती के वार्ड नंबर 1 निवासी मनोज पंत उर्फ़ मन्नू पुत्र गणपति प्रसाद को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की गई तो पूछताछ में उसने इसके अतिरिक्त अन्य शराब फकोट में एक खाली प्लॉट में छुपा कर रखा जाना बताया जिस पर पुलिस टीम ने उसकी निशानदेही पर फकोट में एक खाली प्लॉट से अन्य 112 पेटी कुल 115 अवैध अंग्रेजी शराब 8pm बरामद की गई।
उत्तराखंड… भावना(त्मक) पांडे : हो गई हरदा से बात, अब भावना करेंगी हरदा का प्रचार, लेकिन संध्या के लिए बोली यह बात…और मोहन बिष्ट के लिए ये आडियो