हिमाचल…मौसम : 164 सड़कें, 47 पेयजल योजनाएं बंद, 2 से फिर मुश्किलें

शिमला। हिमाचल के दुर्गम इलाकों में डेढ़ सप्ताह बाद भी जनजीवन पटरी पर नहीं लौट पाया है। छह जिलों के अधिक ऊंचे क्षेत्रों में लोगों की लाइफ-लाइन कहे जानी वाली 164 सड़कें 9 दिन से बंद पड़ी है। लाहौल स्पीति जिला में तो 110 से अधिक संपर्क मार्ग एक माह से बंद पड़े हैं। इससे लोगों की आवाजाही पर बुरा असर पड़ रहा है।

मौसम की मार…यहां आया बर्फीला तूफान, बिजली गुल

शिमला का अधिकतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस के उछाल के साथ 14 डिग्री, सुंदरनगर का 21.4 डिग्री, कल्पा का 5.4 डिग्री, धर्मशाला का 20.2 डिग्री, ऊना 21.4,नाहन 16.7 डिग्री, सोलन 20.5 डिग्री, मंडी 21 डिग्री, कुफरी 8.7 डिग्री, चंबा 19.7 डिग्री और हमीरपुर का 20.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। इसी तरह न्यूनतम तापमान में भी दो से तीन डिग्री का इजाफा हुआ है।

12 घंटे में 2 एनकाउंटर: जैश कमांडर जाहिद वानी समेत 5 आतंकी ढेर

लाहौल स्पीति जिला में सबसे ज्यादा 119 सड़कें, चंबा में 14, शिमला में 10, सिरमौर में 2, मंडी में 9, कुल्लू में 10 और किन्नौर में एक सड़क बंद पड़ी है। इस कारण 70 से अधिक रूट पर 9 दिन से बस सेवाएं बहाल नहीं हो पाई है। वहीं अधिक ऊंचे क्षेत्रों में 28 बिजली ट्रांसफार्मर तथा चंबा व लाहौल स्पीति में 47 पेयजल योजनाएं भी 9 दिनों से बंद पड़ी है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज: शोभित बने कांग्रेस के मीडिया स्टेट कॉर्डिनेटर, जताया आभार

लालकुआं…चुनाव : आज संध्या डालाकोटी के गढ़ में गर्जना करेंगे हरदा, आधा दर्जन से ज्यादा बैठकों में होंगे शामिल, दो कार्यालय खोलेंगे

बीते चार दिनों के दौरान मौसम साफ रहने से प्रदेशवासियों ने राहत की सांस जरूर ली है, लेकिन प्रदेश में मौसम दोबारा करवट बदलने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार से निचले इलाकों में बारिश तथा मध्यम व ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग:सेंट लुक्स स्कूल के छात्र ने लैब में पीया कैमिकल, हालत बिगड़ी, पीजीआई रेफर

उत्तराखंड… भावना(त्मक) पांडे : हो गई हरदा से बात, अब भावना करेंगी हरदा का प्रचार, लेकिन संध्या के लिए बोली यह बात…और मोहन बिष्ट के लिए ये आडियो

यह भी पढ़ें 👉  सोलन: 450 पार पहुंचा डायरिया का आंकड़ा, 12दिन में ही इतने मामले आए सामने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *