उत्तराखंड… वाह जी : यहां उत्तराखंड सरकार लिखे वाहन से सात लाख की स्मैक बरामद

हरिद्वार। एसटीएफ ने उत्तराखंड सरकार लिखे वाहन से स्मैक के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई स्मैक बरेली से लाई जा रही थी। स्मैक की कीमत बाजार में सात लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


एसटीएफ के एसएएपी अजय सिंह ने बताया कि टीम ने चंडीघाट बैरियर पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान नजीबाबाद की ओर से आ रही लाल रंग की कार की तलाशी ली गई। कार सवार तीन युवकों के कब्जे से 95 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

उत्तराखंड…ब्रेकिंग : चुनाव भर के लिए जारी रहेगा रैलियों पर प्रतिबंध, नाइट कर्फ्यू अब रात 11 से सुबह पांच बजे तक

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : चोरों ने उड़ाई आलू, प्याज की बोरी और रेडीमेड कपड़ों के कार्टन, सीसीटीवी ने पकड़ाए दोनों सगे भाई

पूछताछ में आरोपियों ने स्वयं को आलम पुत्र शमीम निवासी ग्राम रायपुर भगवानपुर, हारून पुत्र सलीम निवासी मोहल्ला किला कस्बा मंगलौर और अमजद पुत्र शमशेर निवासी कस्बा पिरान कलियर बताया। जिस कार से स्मैक की तस्करी की जा रही थी, उस पर उत्तराखंड सरकार लिखा हुआ था।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : पुलिस ने फिर पकड़ा अंतरराज्यीय चिट्टा सप्लायर, पूर्व में गिरफ्तार सोलन के तीन युवकों ने बताया था नाम

उत्तराखंड…कोरोना : प्रदेश में महामारी तो ढलान पर लेकिन मौतों ने बढ़ाई चिंता, आज दस की हुई मौत, 1200 नए रोगी मिले


पड़ताल करने पर सामने आया कि कार का रजिस्ट्रेशन तुषार गुप्ता निवासी 28 तिलक रोड देहरादून के नाम पर है। कार को सत्यम अरोड़ा निवासी अंबेडकर नगर ज्वालापुर से खरीदा गया था। कार पर उत्तराखंड सरकार लिखे जाने के संबंध में पूछताछ पर सामने आया कि सत्यम अरोड़ा के पिता सेल्स टैक्स विभाग में कार्यरत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *