लालकुआं…दुखद : खेलते-खेलते खुले नाले में जा गिरा नौ साल का बालक, मौत

लालकुआं। उधमसिंह नगर जिले के अंतरगत आने वाले और लालकुआं से लगते शांतिपुरी में नौ साल का एक बालक खेलते-खेलते खुले बरसाती नाले में जा गिरा।

जानकारी मिलने पर आनन फानन में परिजन बेहोशी की हालत में उसे नजदीकी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने घटना की जानकारी ली। इसके बाद शव कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हल्द्वानी… शाबास : अल्मोड़ा की प्रीति बिष्ट नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप के लिए चयनित

यह भी पढ़ें 👉  लेट नाइट उत्तराखंड : डोईवाला के पास सीएनजी ट्रक सड़क पर पलटा, गैस रिसाव पर दमकल टीमों ने संभाला मोर्चा

बालक की मौत से परिजनों में कोहराम है। शांतिपुरी-दो निवासी देवेंद्र सिंह कोरंगा अपने परिवार के साथ रहते हैं और उनका नौ वर्षीय बेटा कृष्णा सिंह कोरंगा भी साथ में रहता था। रविवार की दोपहर को कृष्णा घर के बाहर खेल रहा था कि अचानक घर के समीप स्थित बरसाती नाले में जा गिरा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कों पर यमराज : सड़क हादसा, पलटा वाहन, 4 की मौत, 5 घायल

रानीपोखरी… अच्छा जी : श्रीनगर से आ रही कार से रानीपोखरी में पकड़े गए 3 लाख रुपये

घटना के काफी देर बाद जब परिजनों ने बालक की खोजबीन की। तो नाले में कृष्णा को बेसुध पड़ा देखा। इससे परिवार में हड़कंप मच गया और बालक को आनन-फानन में नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कोंं पर यमराज : यहां बोलेरो खाई में गिरी, पिता पुत्री की मौत, एक अन्य गंभीर

देहरादून…चुनाव : कांग्रेस के 9 बागी प्रत्याशियों ने लिये नाम वापस, पार्टी को शूरवीर सजवाण के रूप में मिला पांचवां कार्यकारी अध्यक्ष

जहां डॉक्टरों ने बालक की डूबने से मौत होने की पुष्टि की। इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पंतनगर थाना पुलिस ने घटना की जानकारी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *