कन्हैया पर फेंका केमिकल…प्रदर्शनकारी बोला- ये देशद्रोही: जो देश का नहीं हुआ, वह यूपी का क्या होगा?

लखनऊ। लखनऊ कांग्रेस मुख्यालय में कार्यक्रम में कुछ लोगों ने कांग्रेस के स्टार प्रचारक कन्हैया कुमार और उनके समर्थकों पर केमिकल फेंका। अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये केमिकल क्या था? हालांकि इससे कन्हैया और उनके समर्थकों का कहना है कि इससे चेहरे और शरीर जलन महसूस हो रही है। कैमिकल फेंकने वाले देवांश वाजपेयी को लोगों ने पकड़ लिया। उसने कहा कि कन्हैया देशद्रोही है। इसका प्रोग्राम लखनऊ में क्यों होना चाहिए। जो देश का नही, वो हमारा कैसे हो सकता है।

हे राम… पटक-पटककर मासूम की हत्या: सौतेला चाचा ने घर में दिया वारदात को अंजाम

मंगलवार को कांग्रेस मुख्यालय में कार्यक्रम था। लोग कन्हैया का इंतजार कर रहे थे। कार्यक्रम में कन्हैया देरी से पहुंचे। जैसे ही वो मंच की ओर बढ़े, कुछ युवकों के एक समूह ने उनके ऊपर केमिकल जैसे लिक्विड फेंका। इससे अफरा तफरी मच गई। लोग इधर उधर भागने लगे। एक प्रदर्शनकारी देवांश वाजपेयी को मौके पर ही लोगों ने पकड़ लिया।

हल्द्वानी ब्रेकिंग : रूठों को नहीं मना पाई कांग्रेस, संध्या डालाकोटी समेत इन बागियों को पार्टी ने किया निष्कासित

कांग्रेसियों का आरोप है कि ये काम एबीवीपी के कार्यकर्ताओं का है। वो कांग्रेस के कार्यक्रम को नहीं होने देना चाहते। वे नहीं चाहते कि लोकतांत्रिक ढंग से कोई अपनी बात रखे। कन्हैया कहीं लोगों के बीच हीराे न बन जाए, इससे ये डरे हुए थे।

यह भी पढ़ें 👉  अच्छा कदम : यूपी, उत्तराखंड में लॉकडाउन उल्लघंन करने के केस वापस

लालकुआं…चुनाव : हरदा के निकलते ही विरोधियों की खिलीं बांछे, अब इन मुद्दों दे रहे हवा, दुर्गापाल ऐसे निकाल रहे विपक्ष के गुब्बारे की हवा

यह भी पढ़ें 👉  17 मई 2024: आज का दिन और आपका राशिफल

भाजपा का आरोप है कि कन्हैया के कार्यक्रम कुर्सियां खाली थी। इसलिए कांग्रेसियों ने खुद ही ये ड्रामा रचा, जिससे इज्जत बचे। पुलिस जांच कर रही है। शाम तक ही दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  वाह…मदरहुड चैतन्य, चंडीगढ़ में 100 से अधिक नवजात और बच्चों की सफल इमर्जेंसी सर्जरी, सोलन में आईवीएफ ओपीडी 25 मई से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *