लालकुआं…चुनाव : हरदा के निकलते ही विरोधियों की खिलीं बांछे, अब इन मुद्दों दे रहे हवा, दुर्गापाल ऐसे निकाल रहे विपक्ष के गुब्बारे की हवा

लालकुआं। कांग्रेस के स्थानीय तरणहार हरीश रावत अपने चुनाव क्षेत्र को अपने सिपाहसालारों के हवाले करके प्रदेश भर में कांग्रेस का चुनाव प्रचार करने के लिए कूच कर गए हैं। सबसे पहले वे हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र पहुंचे हैं। जहां उनकी बेटी अनुपमा रावत भाजपा के कैबिनेट मिनिस्टर स्वामी यतीश्वरानंद से लोहा ले रही हैं। यह वही सीट है जहां से रावत को पिछले विधानसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ा था। हरिद्वार ग्रामीण में कुछ देर चुनाव प्रचार करने के बाद रावत दूसरे विधानसभा क्षेत्रों के लिए कूच कर जाएंगे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक अब रावत तीन फरवरी को लालकुआं आएंगे।

लालकुआं…सफलता : पुलिस ने पिकअप से बरामद किए लगभग दो लाख रूपये

रावत के लालकुआं छोड़ते ही उनके खिलाफ मोर्चा संभाल रहे भाजपा, आप और निर्देलीय प्रत्याशियों की जैसे बांछे ही खिल गईं। वे फील्ड में निकल कर लोगों को समझाने लगे कि पैराशूटी प्रत्याशी इसी तरह चुनावों के बाद उन्हें छोड़ कर चले जाएंगे। दरअसल हरदा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशी इस समय लोकल और बाहरी प्रत्याशी के मुद्दे को हवा दे रहे हैं। लेकिन हरदा के अनुपस्थिति में उनके चुनाव प्रचार की बागडोर संभाल रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल भी पीछे क्यों रहते उन्होंने भी रावत के जाते ही कल शाम मीडिया को आमंत्रित करके पत्रकारवार्ता की और साफ कर दिया कि इस बार लालकुआं आने वाले मुख्यमंत्री को चुनने जा रहा है।

लालकुआं…चुनाव : हरदा के निकलते ही विरोधियों की खिलीं बांछे, अब इन मुद्दों दे रहे हवा, दुर्गापाल ऐसे निकाल रहे विपक्ष के गुब्बारे की हवा

उन्होंने कहा कि लालकुआं हरीश रावत लालकुआं से जीतते हैं तो यहां का हर व्यक्ति मुख्यमंत्री होगा। कुल मिला कर दुर्गापाल का प्रयास था कि विपक्ष द्वारा फुलाए जा रहे बाहरी व स्थानीय प्रत्याशी के मुद्दे के गुब्बारे की हवा निकलती रहनी चाहिए। वैसे हरदा भी आने वाले समय में यहां मकान बनाने की बात भी कर चके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : हल्द्वानी के हरिपुर नायक निवासी फैक्ट्री कर्मी की काशीपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

हल्द्वानी ब्रेकिंग : रूठों को नहीं मना पाई कांग्रेस, संध्या डालाकोटी समेत इन बागियों को पार्टी ने किया निष्कासित

एक तरफ महिला को दोयम दर्जे की समझने और बाहरी तथा स्थानीय के मुद्दे को झेल रही कांग्रेस यहां विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ने का प्रयास कर रही है। इसीलिए यहां कांग्रेस के तमाम नेता हरीश रावत के जीतने और प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने पर लालकुआं की काया पलटने का दावा कर रहे हैं। देखें जनता विपक्ष की बातों में आती है याह हरदा पर अपना विश्वास की छाया तले सीएम बनने का अवसर मुहैया कराती है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : नैनीताल के जंगल में लगी आग को काबू करने के लिए एनडीआरएफ की प्लाटून ने मोर्चा संभाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *