हिमाचल …एसओपी जारी : स्कूलों में प्रार्थना सभा, खेलकूद, भीड़ वाली गतिविधियों पर रोक, लंच ब्रेक भी होगी अलग-अलग

शिमला। हिमाचल प्रदेश में तीन फरवरी से नौवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए रोजाना खुलने जा रहे स्कूलों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शिक्षा विभाग ने एसओपी जारी कर दी है। स्कूल के कमरे की क्षमता अनुसार पचास फीसदी विद्यार्थियों को ही एक कक्षा में बैठाया जाएगा। शेष विद्यार्थियों की क्लास दूसरे कमरे में लगाई जाएगी। प्रार्थना सभा, खेलकूद सहित एकत्र होने वाली अन्य गतिविधियों पर रोक रहेगी। लंच ब्रेक और आने-जाने का समय कक्षावार अलग-अलग होगा। कक्षाओं में एक बेंच में एक ही विद्यार्थी को बैठाया जाएगा।


प्रदेश के ग्रीष्मकालीन स्कूलों में सात जनवरी 2022 तक सर्दियों की छुट्टियां दी थी। इसी बीच कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर सरकार ने 26 जनवरी तक स्कूलों को बंद कर दिया था। इसके बाद 31 जनवरी तक स्कूलों को दोबारा बंद रखने का फैसला लिया गया। शीतकालीन स्कूलों में पहले ही 15 फरवरी तक अवकाश दिया गया है।

हिमाचल… जयराम कैबिनेट : अब सभी मेडिकल कॉलेजों और बड़े अस्पतालों में आधे दाम पर होंगे मरीजों के टेस्ट


अब सरकार ने तीन फरवरी से ग्रीष्मकालीन स्कूलों में दोबारा नियमित कक्षाएं लगाने का फैसला लिया है। बीते वर्ष 11 अक्तूबर से सरकार ने आठवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोले थे। कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर दिवाली की छुट्टियों को शिक्षा विभाग ने बढ़ाकर 31 अक्तूबर से सात नवंबर तक कर दिया था।

कुल्लू…टैक्सी में विस्फोट: एनआईए एनएसजी की टीम ने आतंकी वारदात से किया इनकार, अब एसआईटी खोलेगी परतें

यह भी पढ़ें 👉  30 अप्रैल 2024 : आज का दिन और आपका राशिफल


फिर तीसरी से सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों को दस नवंबर और पहली और दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों को 15 नवंबर 2021 से बुलाया गया था। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने सभी स्कूल प्रिंसिपलों को विद्यार्थियों की क्षमता और कमरों की संख्या के अनुसार माइक्रो प्लान बनाने को कहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल राजनीति : कंगना बोलीं- एक शहजादा दिल्ली में दूसरा हिमाचल में, विक्रमादित्य का वादा - 800 करोड़ से मंडी को बनाएंगे स्मार्ट सिटी

हिमाचल…मौसम : हिमाचल में फिर भारी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट


शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही स्कूल परिसरों में प्रवेश दिया जाएगा। ग्रीष्मकालीन स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की कक्षाएं ऑनलाइन ही जारी रहेंगी। आगामी दिनों में हालात की समीक्षा करने के बाद इन कक्षाओं को लेकर फैसला लिया जाएगा। हिमाचल प्रदेश में मंगलवार से पुस्तकालय खुलेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  अर्की न्यूज : लक्ष्य कॉन्वेंट स्कूल मंजयाट बाल वाटिका दो व तीन के बच्चों के लिए इंटरनेशनल ओलंपियाड आयोजित

कोरोना…महमारी : हिमाचल में सात और संक्रमितों की मौत, 1403 नए पॉजिटिव मरीज मिले

पुस्तकालयों में अधिकतम सौ विद्यार्थी ही एक समय में बैठ सकेंगे। उच्च शिक्षा निदेशालय ने केंद्रीय, राज्य और जिला पुस्तकालयों को खोलने के निर्देश जारी कर दिए हैं। पुस्तकालय की क्षमता के अनुसार पचास फीसदी विद्यार्थी ही एक समय में बैठाने के निर्देश भी दिए गए हैं। पुस्तकालय अध्यक्षों को कोविड से बचाव के लिए बनाए नियमों का पालन करने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *