लालकुआं…राजनीति: भाजपा का एक और स्तंभ गिरा, गौलापार के मंडल अध्यक्ष ललित प्रसाद साथियों सहित कांग्रेस में शामिल

लालकुआं। लालकुआं से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हरीश रावत ने आज भाजपा का किले का एक और स्तंभ ढहा दिया। उनकी उपस्थिति में गौलापार भाजपा के मंडल के अध्यक्ष ललित प्रसाद ने कांग्रेस की सदस्यता ले ली। उनके साथ कई अन्य भाजपाई कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस की सदस्यता ली है।

दुखद महाभारत के भीम प्रवीण का 74 साल की उम्र में निधन

आज भाजपा गौलापार, चोरगलिया मंडल के मंडल अध्यक्ष ललित प्रसाद ने बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।

हिजाब पर बड़ा बवाल:कॉलेज में हिजाब पहने लड़कियों ने किया प्रदर्शन, जवाब में भगवा पहनकर आए स्टूडेंस नारेबाजी करते नजर आए

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत


गौलापार लछमपुर स्टेटस ललित प्रसाद के घर में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को रावत ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई, और उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वालों में मंडल अध्यक्ष ललित प्रसाद के साथ पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपा आर्य, नीमा आर्य, पदमा देवी, पार्वती देवी, पुष्पा देवी, रमेश पंडित, दया किशन आर्य, जसविंदर सिंह, भुवन आर्य चंदन आर्य आदि शामिल रहे। रावत ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा राज से जनता बुरी तरह त्रस्त है। कांग्रेस पार्टी आम जनता के हित की सरकार बनाएगी।

अयोध्या… कुएं में मिला 2 दिन से लापता किशोरी का मिला शव

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार

उन्हें क्षेत्र की जनता को आश्वस्त किया कि क्षेत्र की हर समस्याओं का समाधान कांग्रेस करेगी। ललित प्रसाद ने कहा कि भाजपा में कार्यकर्ताओं की कोई कदर नहीं है। वहां आम जनता की समस्या नहीं सुनी जाती हैं। लालकुआं क्षेत्र के लिए यह सौभाग्य की बात है कि कांग्रेस पार्टी ने हमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जैसे दिग्गज नेता को विधायक के रूप में चुनने का अवसर दिया है। क्षेत्र की जनता भारी मतों से रावत जी को लालकुआं क्षेत्र का विधायक बनाकर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाएगी। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री हरीश दुर्गापाल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरेंद्र बोरा, ब्लॉक अध्यक्ष नीरज रैकवाल, महेशानंद, जगदीश भारती, केएन पांडे आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : स्कूटियों की टक्कर में घायल बालक ने तोड़ा दम

हल्द्वानी…सुमित ने मल्ली बमौरी — लालडांठ रोड तक मांगे वोट,बोले— मां के अधूरे सपने को करेंगे साकार

हल्द्वानी…कहिए नेता जी—1 : राष्ट्र भक्ति की राजनीति और हल्द्वानी में ही राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान से खिलवाड़, क्या कहेंगे रौतेला जी

कालाढूंगी…कहिए नेता जी 1: तो क्या इस बार बदल रहा है बंशी बाबू का राजयोग

लालकुआं…कहिए नेता जी 1 : भाजपा के अंदर नेताओं और कार्यकर्ताओं का मन मोहने की चुनौती है मोहन बिष्ट के सामने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *