हल्द्वानी…चुनाव : भाजपा के पूर्व नगर मंत्री समेत अनेक सक्रिय कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ
हल्द्वानी। कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश के समर्थन रामलीला मैदान, सुभाषनगर में आयोजित जनसभा में रामलीला कमेटी सुभाषनगर के पूर्व अध्यक्ष सक्रिय भाजपा कार्यकर्ता मधुकर बनोला, पूर्व नगर मंत्री भाजपा प्रमोद पिमोली, कमलेश बडोला, पूरन मेहरा, नानी चौहान, भुवनेश कुमार ने अपने साथियों संग कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश द्वारा कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की और हल्द्वानी के विकास की प्रतीक स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश के अधूरे सपनों को पूरा करने हेतु कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश को सुभाषनगर क्षेत्र से भारी मतों से जिताकर भेजने का संकल्प लिया।
अपने संबोधन में सुमित हृदयेश ने बताया कि सुभाषनगर क्षेत्र उनका पड़ोस है और स्वर्गीय मां ने हमेशा अपने पड़ोस और पड़ोसियों का ख्याल रखा है। जिसका जीता जागता प्रमाण है प्रसिद्ध ठंडी सड़क।
अयोध्या… कुएं में मिला 2 दिन से लापता किशोरी का मिला शव
उन्होंने कहा कि पानी की समस्या से परेशान सुभाषनगर क्षेत्र को ट्यूबेल सहित ओवरहैड टैंक देकर उस समस्या को भी इंदिरा हृदयेश ने दूर किया। मूलभूत सुविधाओं से वंचित इस क्षेत्र को स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश ने सारी सुविधाओं से सम्पन्न बनाया और अब आगे अपने पड़ोस का ख्याल रखना मेरी प्राथमिकता में रहेगा।
जनसभा की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल ने की। इस दौरान विक्की त्रिपाठी, मनीष मटियानी, शांति दौसाद, पुष्पा कुँवर, पलक दानु, दीप पाठक, हरीश परगाई, सतनाम सिंह, हर्षित जोशी, कैलाश कुँवर आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
हल्द्वानी…सुमित ने मल्ली बमौरी — लालडांठ रोड तक मांगे वोट,बोले— मां के अधूरे सपने को करेंगे साकार
हल्द्वानी…कहिए नेता जी—1 : राष्ट्र भक्ति की राजनीति और हल्द्वानी में ही राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान से खिलवाड़, क्या कहेंगे रौतेला जी
कालाढूंगी…कहिए नेता जी 1: तो क्या इस बार बदल रहा है बंशी बाबू का राजयोग
लालकुआं…कहिए नेता जी 1 : भाजपा के अंदर नेताओं और कार्यकर्ताओं का मन मोहने की चुनौती है मोहन बिष्ट के सामने