बागेश्वर… ओह तेरी : प्रचार को निकले राष्ट्रीय पार्टी के कार्यकर्ताओं की गाड़ी कीचड़ भरी सड़क पर फंसी तो बोले — नोटा को देना वोट
बागेश्वर। कितनी सरकारें आयीं और गई साथ ही कितने ही विधायक विधानसभा पहुंचे और हर चुनाव में बढ़—बढ़ चढ़ कर वादे किये गये,लेकिन कपकोट विधानसभा की सड़कों की हालत सुधरने का नाम नहीं ले रही है। कपकोट क्षेत्र में स्थित नरगड़ा -जालेख मोटरमार्ग को देख कर इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार सिर्फ विकास के बड़े-बड़े दावे कर रही है।
लेकिन, जमीनी हकीकत सरकार के विकास के दावे को खोखला साबित कर रही है। इस पथ से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सालों से यह सड़क कीचड़ से सनी हुई है। ग्रामीणों को पक्की सड़क की दरकार है।
इसको लेकर स्थानीय लोगों ने हर बार सरकार और प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाया है।अब जब चुनाव का समय है तब नेताओं का क्षेत्र में प्रचार हो रहा है,जहां खुद उन्हें ऐसी सड़कों पर भारी फजीहत झेलनी पड़ रही है। कीचड़ कीचड़ हो चुकी इन सड़कों पर प्रत्याशियों की ही गाड़ियों के पहिये फंस रहे हैं और घंटों की मशक्कत के बाद गाड़ियां यहां से निकल रही हैं।
अभी गत दिनों पहले एक राष्ट्रीय पार्टी के प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में कुछ कार्यकर्ता इस क्षेत्र पर निकले तभी कार्यकर्ताओं की गाड़ी 20 साल से आधी अधूरी छोड़ी गई इस कीचड़ भरी सड़क पर फंस गई।
बागेश्वर। अपनी ही गाड़ी फंसी कीचड़ भरी सड़क में, तो बोले कांग्रेसी— नोटा को वोट देना
प्रचार में निकले कार्यकर्ता काफ़ी परेशान हुए और डबल इंजन सरकार को खूब भला बुरा कह गये और साथ ही जिस पार्टी के प्रचार में वे जा रहे थे,ये सब भूल नोटा दबाने की बात कह गये। अब ये विकास की खोखली सड़क और नोटा दबाने वाला वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है।