हल्द्वानी…कहिए नेता जी—2 : नगर निगम के लिए घोषित 2 हजार करोड़ को विधायक बनकर अकेले हल्द्वानी में कैसे लगा सकते हैं रौतेला जी

हल्द्वानी। विधानसभा सीट पर भाजपा की ओर से चुनावी दंगल में कूदे नगर निगम के नौ साल के मेयर डा. जोगेंद्र रौतेला के चुनाव प्रचार में एक विरोधाभासी तथ्य प्रचारित किया जा रहा है। उनके चुनावी प्रचार सामग्री में पीएम द्वारा हल्द्वानी को दो हजार करोड़ का पैकेज देने का जिक्र है और रौतेला का दावा है कि वे विधायक बनने के बाद इसी दो हजार करोड़ रूपये से हल्द्वानी का विकास करवाएंगे। आज के ‘कहिए नेता जी’ के अंक में इन्हीं दावों का पोस्टमार्टम…


दरअसल 30 जनवरी 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हल्द्वानी में आए थे औ।र तब उन्होंने हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र के विकास के लिए दो हजार करोड़ रूपये देने का ऐलान किया था। इस धनराशि का 1600 करोड़ रूपया केंद्र सरकार देगी जबकि 400 करोड़ रूपये प्रदेश सरकार को देना था। इस पैसे से नगर निगम क्षेत्र में पेयजल,सीवरेज, स्वच्छता,सड़क निर्माण, बरसाती जल प्रबंधन, भूजल पुनर्भरण, जल स्त्रोतों का संरक्षण तथा वेंडिंग जोन निर्माण, वाहन प्रदूषण मुक्त क्षेत्र,पैदल यात्रा पथ, ऊर्जा कुशल स्ट्रीट लाइट, हरित शहरी विकास, मल्टीलेवल पार्किंग निर्माण, राजस्व संग्रह में सुधार के लिए जीआईएस आधार संपत्ति मानचित्रण और संपत्ति प्रबंधन, क्षमता निर्माण और सुशासन के लिए प्रशिक्षण, परिवहन हब, बस टर्मिनल निर्माण, चार्जिंग स्टेशन, ई-सेवा केंद्र की स्थापना, बेहतर पर्यावरण के लिए स्मार्ट शहरी स्थल बनाने की योजना बताई गई थी।

कालाढूंगी…कहिए नेता जी 1: तो क्या इस बार बदल रहा है बंशी बाबू का राजयोग

बाद में कुछ खबरें आई कि एक सप्ताह के भीेतर केंद्र सरकार अपने हिस्से के 1600 करोड़ रूपये प्रदेश सरकार को देगी और वहां से यह धनराशि नगर निगम को मिल जाएगी। मामला कहां तक पहुंचा यह पता नहीं है। दरअसल यह एशियन डेवलपमेंट बैंक से मिलने वाला ऋण है। जिसे केंद्र सरकार उतारेगी।

हल्द्वानी…कहिए नेता जी—1 : राष्ट्र भक्ति की राजनीति और हल्द्वानी में ही राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान से खिलवाड़, क्या कहेंगे रौतेला जी

यह भी पढ़ें 👉  डेढ़ लाख से अधिक कीमत की स्मैक के साथ हवालबाग निवासी युवक गिरफ्तार


अब चुनावी दौर में मेयर जोगेंद्र रौतेला भाजपा के प्रत्याशी हैं और उनका दावा है कि विधायक बनकर वे इस दो हजार करोड़ रूपये से हल्द्वानी का विकास कराएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग: कुछ बूथों पर पड़े छह तो कहीं 11 लोगों ने ही किया मतदान, तीन बजे तक 45.62% वोटिंग

हल्द्वानी…सुसाइड : काठगोदाम निवासी पति गया था साले की सगाई में,पत्नी झूली फांसी के फंदे पर


लेकिन एक बड़ा सवाल यह है कि यदि प्रधानमंत्री ने यह बजट हल्द्वानी नगर निगम को दिया है तो और इस नगर निगम में हल्द्वानी के अलावा कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र का भी बड़ा हिस्सा शामिल है तो हल्द्वानी के विधायक बनकर वे दो हजार करोड़ रूपये अपनी विधानसभा में कैसे लगा सकते हैं। यदि उनके मन में इस धनराशि से विकास का जज्बा है तो उन्हें तो मेयर ही बने रहना था।

लालकुआं…कहिए नेता जी 1 : भाजपा के अंदर नेताओं और कार्यकर्ताओं का मन मोहने की चुनौती है मोहन बिष्ट के सामने


दूसरे पांच साल तक प्रदेश में भाजपा की ही सरकार थी नगर निगम में भी भाजपा का ही वर्चस्व था और मेयर भी वे स्वयं थे तो ऐसी परियोजना का ऐलान तो पहले होना चाहिए था, ऐन चुनाव के वक्त में यह ऐलान चुनावी घोषणा सरीखा ही लग रहा है। यदि यह गंभीर बात होती तो मेयर का विधायकी के लिए पलायन नहीं होना चाहिए था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: लोकतंत्र के महापर्व पर तीन पीढियां ने किया एक साथ मतदान

हल्द्वानी…दल बदल : नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र सिंह कोहली रोडू कांग्रेस छोड़ भाजपा में हुए शामिल


जो भी हो हल्द्वानी की जनता जानना चाहती है कि मेयर साहब इस धन का सदुपयोग करने के लिए विधायकी के चुनाव में क्यों कूद गए! उन्हें तो मेयर रह कर ही हल्द्वानी का कायाकल्प करना चाहिए था।
लोकतंत्र का तकाजा तो यही है कि हमारे सवालों के जवाब हमें मिले और उन्हें हम अपने पाठकों तक पहुंचाएं। हमें डा.रौतेला से इस सवाल के जवाब की प्रतीक्षा रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *