कालाढूंगी… लामाचौड़ बूथ पर सब कुछ सही, नियम तोड़ने वालों को नहीं बख्शा जाएगा
हल्द्वानी। कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज लामाचौड़ कुरियागांव में हो रहे मतदान में अव्यवस्था पर जोनल अधिकारी ने सक्रियता दिखाई है। उन्होंने सत्यमेव जयते.कॉमसे बातचीत में कहा कि ऐसी कोई शिकायत उन्हें नहीं मिली है।
सितारगंज ….चुनाव : युवाओं, बुजुर्गों और महिलाओं ने दिखाया दम, 3 बजे तक 69 प्रतिशत मतदान
वे लगातार मौके पर ही बने हुए हैं। पहले मौके से लोगों ने शिकायत की थी कि इस बूथ पर कुछ दबंग टाइप के लोग खासकर महिलाओं की पंक्तियों में लाइनें तोड़कर अंदर घुस रहे हैं। बूथ पर तैनात पुलिस के जोनल अधिकारी नरेश ने बताया कि वे स्वयं वहां खड़े हैं। ऐसी कोई अव्यवस्था बूथ पर नहीं दिखी है। उन्होंने कहा कि नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हल्द्वानी…वाह आमा : 92 की आनंदी देवी ने बूथ पर जाकर डाला वोट
उत्तराखंड…मतदान: पहाड़ पर सुबह— सुबह ठंड ने रोके मतदाताओं के कदम, तराई में अच्छा औसत, देखिए शुरूआती दो घंटों का मतदान
मोटाहल्दू…मतदान : पोलिंग बूथों के बाहर लगने लगी लाइनें, महिलाओं की अपेक्षा पुरूषों की संख्या ज्यादा