उत्तराखंड…मतदान: पहाड़ पर सुबह— सुबह ठंड ने रोके मतदाताओं के कदम, तराई में अच्छा औसत, देखिए शुरूआती दो घंटों का मतदान

हल्द्वानी। प्रदेश में मतदान शुरू हुए दो घंटे से ज्यादा का समय हो गया है। सुबह 8 बजे से ही लोग घरों से निकलकर मतदान केंद्रों में पहुंचने लगे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुबह 8:55 पर अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर के पास ही पोलिंग बूथ संख्या 98 पर जाकर मतदान किया।उधर चौबट्टाखाल में कैबिनेट मिनिस्टर सतपाल महाराज ने मतदान किया।


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ उनकी पत्नी गीता धामी और उनकी माता जी ने भी मतदान किया। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं चौबट्टाखाल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सतपाल महाराज ने सोमवार को सेडियाखाल स्थित बूथ पर जाकर वोट डाला।शुरूआती दो घंटों में अल्मोड़ा में 4.19 फीसदी मतदान हुआ है। बागेश्वर में सुबह मतदान काफी कम रहा यहां दस बजे तक 2.31 फीसदी मतदान हो चुका है।

मोटाहल्दू…मतदान : पोलिंग बूथों के बाहर लगने लगी लाइनें, महिलाओं की अपेक्षा पुरूषों की संख्या ज्यादा

चमोली में दस बजे तक 3.49 प्रतिशत, चंपावत में 4.51 प्रतिशत और देहरादून में 5.55 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है। हरिद्वार जिले में 6.36 फीसदी, नैनीताल में 5.50 फीसदी,पौड़ी में 2.51 प्रतिशत, पिथौरागढ़ में 4.55 प्रतिशत, रूद्रप्रयग में 5.41 प्रतिशत मतदान शुरूआती दो घंटों में हो चुका है।

देहरादून/हल्द्वानी… चुनाव : उत्तराखंड की आज जनता चुनेगी अपनी सरकार, जानें इस विधानसभा चुनाव की खास जानकारी

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट : हाईस्कूल में पिथौरागढ़ की प्रियांशी ने तो इंटर में अल्मोड़ा पीयूष ने किया टॉप

इसके अलावा टिहरी जिले में 4.36 प्रतिशत, उधमसिंह नगर में 6.64 प्रतिशत और उत्तरकाशी में 2.68 प्रतिशत लोग अब तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। पहड़ में सुबह सुबह कम मतदान के लिए मौसम को जिम्मेदार समझा जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि सूरज चढ़ने के साथ मतदान का औसत भी बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल ब्रेकिंग : डा. अतुल वर्मा बने हिमाचल के डीजीपी, संजय कुंडू ने सौंपा कार्यभार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *