उत्तराखंड…ओह तेरी : ससुराल छोड़ने का झांसा देकर बुजुर्ग से ठगी
रुड़की। बुजुर्ग को ससुराल छोड़ने का झांसा देकर 2300 रुपये की ठगी कर ली। बुजुर्ग ने कोतवाली पहुंचकर मामले की जानकारी पुलिस को दी।
बुधवार को जयपाल निवासी पिलखनी मुस्तफाबाद तहसील बेहट बिहारीगढ़ जिला सहारनपुर बस में सवार होकर छुटमलपुर पहुंचे थे। वहां से उन्होंने रुड़की आने के लिए टैंपों का सहारा लिया। जयपाल ने बताया कि सुजडू कोतवाली लक्सर में उनकी पत्नी अपने भाई के स्वर्गवास पर आई है। पत्नी को लेने के लिए वह बुधवार को सुबह करीब ग्यारह बजे के आसपास एसडीएम चौक के पास पहुंचे थे।
उत्तराखंड…आर्डर—आर्डर : पिता के हत्यारे बेटे समेत चार को आजीवन कारावास
वहां उन्हें एक युवक मिला। जिसने बातों में उलझा कर लक्सर जाने का कारण पूछा। इसके बाद अन्य जानकारी ली। कुछ दूर चलने के बाद एक बाइक सवार मिला। जहां दूसरा युवक भी पहुंच गया। दोनों युवकों ने बातों में उलझा और डाक विभाग की गाड़ी से लक्सर जाने की बात कही। बाइक पर बैठाकर मोहनपुर ओवर ब्रिज के पास लेकर गए। जहां रुड़की में बढ़ते अपराधों की बातकर 2300 रुपये ले लिए और कहा कि उनको वह लिफाफे में रखकर यह रकम वापस देंगे।
हल्द्वानी…शाबाश: किराये के मकान से आई—20 कार चुराने वाले पति— पत्नी गिरफ्तार, ये है पूरी कहानी
डाक की गाड़ी का इंतजार करने की बात कर वहां छोड़कर बाइक सवार फरार हो गए। जिसके बाद बुजुर्ग ने पीले लिफाफे को खोलकर देखा तो उसमें अखबार के टुकड़े मिले। ठगी का अहसास होने पर बुजुर्ग ने शोर मचाया। जिसके बाद राहगीर घटनास्थल पर पहुंच गए। बुजुर्ग ने कोतवाली पहुंचकर महिला सिपाही, दरोगा समेत अन्य पुलिसकर्मियों को अपने साथ हुई ठगी की जानकारी दी। सिविल लाइंस कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक दीप कुमार ने बताया कि बुजुर्ग से कोतवाली क्षेत्र में ठगी हुई है।
उत्तराखंड… ब्रेकिंग : बाथरूम जाने के बहाने तीन बाल अपराधी फरार
शहर में सम्मोहन और ठगी के कई मामले प्रकाश में आ चुके हैं। बंघेड़ी निवासी महिला से भी कुछ माह पूर्व शताब्दी द्वार के पास सम्मोहित कर जेवरात और रकम लेकर ठग फरार हो गए थे। इसके अलावा रामनगर क्षेत्र में भी सम्मोहन की कई घटनाएं हो चुकी हैं। लेकिन इन सभी मामलों में पुलिस अब तक पिछड़ती रही है।