सितारगंज…दबंगई : दबंगों ने दरोगा से की धक्का मुक्की, पुलिस का वाहन तोड़ा, मुकदमा दर्ज
नारायण सिंह रावत
सितारगंज। पीलीभीत रोड पर कार सवार संदिग्धों से पूछताछ करने गए दरोगा से दबंगों ने धक्का-मुक्की की। इतना ही नहीं आरोपियों ने सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने घेराबंदी कर घटनास्थल से कुछ दूरी पर संदिग्ध वाहन को कब्जे में ले लिया है। दरोगा ने मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
एसआई गिरीश चंद पंत ने मुकदमा दर्ज कराकर कहा है कि पुलिस कर्मियों के साथ पीलीभीत रोड पर गशत पर थे। राहगीरों ने उन्हें बताया कि कुछ लोग दो तीन गाड़ियां लगाकर सड़क पर गालीगलौज कर रहे हैं। इसके बाद वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।
उत्तराखंड…हादसा : ट्रक खाई में गिरा दो की मौत, दो लापता, आठ घायल
उन्होंने वाहन में बैठे संदिग्धों से गाड़ी के कागज दिखाने को कहा। आरोप है कि कार सवार आरोपियों ने धमकी देते हुए दरोगा को हाथ से धक्का मार कर वाहन को दौड़ा दिया। उप निरीक्षक ने आरोप लगाया कि जानबूझकर सरकारी वाहन को आरोपियों ने टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद वाहन लेकर भाग निकले।
पिथौरागढ़…अपराध : नेपाल से भारत पहुंचाने के लिए निकला व्यक्ति सीमा पर ही दबोचा, 1 किलो चरस बरामद
घटनास्थल पर खड़े अन्य वाहनों को पुलिस कर्मियों की निगरानी में छोड़कर उप निरीक्षक ने पुलिस से हाथापाई कर भागने वाले वाहन सवारों का पीछा किया। सरकड़ा चौकी इंचार्ज जगदीश चंद्र तिवारी, सिपाही बलवंत सिंह, विनीत कुमार की मदद से नकटपुरा के पास पुलिसकर्मियों ने वाहन को रोक लिया।
पिथौरागढ़…दुस्साहस: नाबालिग से बलात्कार के आरोप में दो युवक गिरफ्तार
उप निरीक्षक गिरीश पंत ने वाहन में सवार अमृतपाल सिंह, रमनजोत निवासी गदरपुर, सतनाम सिंह निवासी थाना केलाखेड़ा, संदीप सिंह निवासी नवाबगंज के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा और वाहन को क्षतिग्रस्त करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है।