पिथौरागढ़…अपराध : नेपाल से भारत पहुंचाने के लिए निकला व्यक्ति सीमा पर ही दबोचा, 1 किलो चरस बरामद

पिथौरागढ़। भारतीय सीमा के करीब नेपाल के दार्चुला में भारत लाई जा रही चरस की बढ़ी खेप के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति के मुताबिक वह चरस भारत पहुंचाने की फिराक में था, जहां नशे के इस सामान को बेचकर मोटा मुनाफा कमाता। इससे पहले ही नेपाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

पिथौरागढ़…दुस्साहस: नाबालिग से बलात्कार के आरोप में दो युवक गिरफ्तार

भारत-नेपाल के बीच खुली सीमा अवैध तस्करी के लिए मुफीद बन गई है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है । नेपाल से बढ़ी मात्रा में नशे का सामान भारत पहुंचाया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर नेपाल पुलिस ने भारतीय सीमा के करीब दार्चुला में एक दुकान में छापा मारा। नेपाल पुलिस को दुकानदार के पास से एक किलो चरस बरामद हुई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।

पिथौरागढ़…बाप रे: नेपाल में देह व्यापार में लिप्त 9 युवतियां गिरफ्तार

पूछताछ में व्यापारी ने बताया कि वह इसे पैकेट बनाकर भारत भेजता था। बरामद चरस को भी वह भारत भेजने की फिराक में था। अगर नेपाल पुलिस समय रहते व्यापारी को गिरफ्तार नहीं करती तो नशे का यह सामान आसानी से भारत पहुंच जाता। तस्कर नशे के सामान को दोनों देशों के बीच खुली सीमा पर स्थित अवैध रास्तों से भारत पहुंचाते हैं। गिरफ्तार व्यापारी ने पूछताछ में इस बात का खुलासा किया है। उसके मुताबिक अवैध रास्तों से काली नदी में टायर ट्यूब के सहारे तस्करी होती है। भारत में पहुंचने के बाद चरस व स्मैक का मोटा दाम मिलता है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: एल. बी. ए. चेयरमैन ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल का किया दौरा

उत्तराखंड… अजीब दास्‍तां है ये : तो क्या हमने विधायक नहीं कठपुतलियों को चुना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *