सितारगंज…खुशी: सितारगंज में भाजपाइयों ने आज मनाई होली और दीवाली एक साथ, सौरभ बहुगुणा के कैबिनेट मंत्री बनने से छाई खुशी

नारायण सिंह रावत
सितारगंज।
विधायक सौरभ बहुगुणा के कैबिनेट मंत्री बनाए जाने से भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक जश्न में डूब गए हैं। बुधवार को कई स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाई। जगह-जगह मिठाई बांटी गई और आतिशबाजी भी की गई।


नगर के मुख्य चौक भाजपाइयों में जश्न का माहौल रहा। यहां कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई और आतिशबाजी छोड़ी गई।

इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय सलूजा, आदेश चौहान,दीपक गुप्ता,पंकज गहतोड़ी, पंकज रावत,संजय गोयल,अमित सलूजा,सुमन राय, अनिरुद्ध राय, अजय कठायत, दया तिवारी,राकेश बिष्ट,दीपांशु रावत,मुकेश सनवाल,रवि रस्तोगी, विनोद सागर,हेमंत बोरा, क्षेत्र के आदि लोग मौजूद थे। इधर नकुलिया चौक पर स्थित जोशी ट्रेवलर कार्यलय भाजपा कार्यकर्ताओं ने सौरभ बहुगुणा के कैबिनेट मंत्री बनने पर ढोल नगाड़ों के साथ खुशी मनाई।

मिठाई भी बांटी गई। इस मौके वरिष्ठ भाजपा नेता विशन दत्त जोशी, सुनीता राणा जोशी,निशान्त जोशी,डॉ. मीरा रावत,शंकर रावत,दीपा रावत,दिशु रावत,रिया सतवाल,शंकर सिंह रावत,चमन लाल शर्मा,दीपा चौहान,मंजीत ज्ञानी,रामपाल,फैजुल, राजा,आनदं बलभ जोशी,पर आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग उत्तराखंड : किसान आंदोलन से हिमाचल, राजस्थान,यूपी, बिहार, दिल्ली, प. बंगाल व पंजाब राज्यों की ट्रेनें प्रभावित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *