कुमाऊं… #आपदा : आने लगीं अनर्थ की खबरें, रामनगर में नाले में बही पर्यटकों की मर्सडीज, ज्योलीकोट में बाइक सवार नाले में बहा, तलाश जारी, रूद्रपुर में भी बाढ़

हल्द्वानी। राज्य में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर हैं। अब जगह जगह से बारिश से होने वाले नुकसान की जानकारियों मिलने लगी हैं। रामनगर में क्यारी गांव के बीच तेज़ बहाव नाले में पर्यटको की मर्सडीज़ कार बह गई तो ज्योलीकोट में एक स्थानीय बाइक सवार देर सायं नाले में बह गया। उसकी बाईक तो नाले में दिखी है लेकिन उसका कोई सुराग अभी तक नहीं लगा है। गुमशुदा का नाम मनोज आर्या बताया गया है।

रामनगर के क्यारी गांव में नाले में पत्ते की तरह बह गई पर्यटकों के मर्सडीज कार से ग्रामीणों ने जैसे तैसे यात्रियों के बाहर निकाला। कार के भी ट्रेक्टर की मदद से नाले से निकाला गया। उधर ज्योलीकोट के उफनाए नाले मेंचोपड़ा गांव निवासी मनोज आर्य बह गया। वह एक होटल में काम करता है और आज शाम ड्यूटी से बाइक पर सवार होकर तीन किमी दूर अपने घर आ रहा था।

मोटाहल्दू… #ब्रेकिंग : वीडियो / पाडलीपुर गांव के घरों में घुसा उफनाई जमरानी नहर का पानी

नाले को पार करते समय वह पानी में बह गया। कुछ देर में ही ग्रामीणों ने रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया, पुलिस को भी सूचना दी गई। पुलिसकर्मी पहुंचे भी लेकिन नाले का रौद्र रूप देखकर वापस लौट गए। लेकिन ग्रामीण अभी मौके पर ही डटे हैं। बताया गया है कि मनोज की बाइक तो नाले में मिली गई है लेकिन मनोज का कोई पता नहीं चला है।

रूद्रपुर के भूत बंगला के हालात


जिसे बमुश्किल ग्रामीणों द्वारा ट्रेक्टर की मदद से निकाला गया राहत की बात है कि कार बहने से कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ ।क्यारी गांव में ही दूसरी गाड़ी के बहने की भी सूचना है जिसमे से पयर्टकों को सुरक्षित निकाल लिया गया लेकिन गाड़ी लगभग एक किलोमीटर तक बहने के बाद भी अत्यधिक जलस्तर होने की वजह से नहीं निकाली जा सकी। सुबह जल स्तर कम होने पर वाहन निकाला जा सकेगा ।

रूद्रपुर के भूत बंगला के हालात


उधमसिंह नगर के जिला मुख्यालय में भूत बंगला क्षेत्र में पानी घुस गया। यहां जल थल एक बराबर हो जने पर पुलिस ही लोगों के बचाव को पानी में उतरी। भूत बंगला इलाके में कई घरों में पानी घुस गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *