किच्छा…खौफ : VIDEO/घर में घुस गया यह वन्यजीव हनी ब्रेजर , मचा हड़कंप

किच्छा। किच्छा के वार्ड नंबर 15 में रहने वाले मनोज कुमार के घर में एक बिल्ली के आकार का वन्य जीव जा घुसने पर हड़कंप मच गया। तुरन्त वन्य जीव की जानकारी स्थानीय नागरिकों ने रेंजर डौली अनिल जोशी को दी। रेंजर द्वारा कमरा बाहर से बंद कर देने के निर्देश देने के बाद टीम को मौके पर भेजा गया। आधे घंटे में रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कों पर यमराज : सड़क हादसा, पलटा वाहन, 4 की मौत, 5 घायल

मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद थे, टीम द्वारा भीड़ को हटाकर रेस्क्यू अभियान प्रारंभ कर दिया गया। वन्य जीव की पहचान हनी ब्रेजर नाम से हुई । आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वन्य जीव का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया। जिस पर घर स्वामी, स्थानीय लोगों ने राहत की साँस ली ।

देहरादून… ब्रेकिंग : धामी कैबिनेट की पहली की मीटिंग में यूनिफार्म सिविल कोड के लिए समिति बनाने का फैसला

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

वन्य जीव को रेस्क्यू कर टीम अपने साथ ले गई। वन रेंजर अनिल जोशी द्वारा बताया गया की यह एक दुर्लभ वन्य प्राणी है वन्य जीव अधिनियम में संरक्षित है जिसका मुख्य भोजन मधु मक्खी का शहद है, जंगल से भटक कर आबादी क्षेत्र में पहुंच गया जिसका सकुशल रेस्क्यू कर आरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म

रेस्क्यू टीम में मनोज जोशी डिप्टी रेंजर, दिनेश पंत वन दरोगा, चंद्र शेखर भट्ट ,अमजद खान, गगनदीप, अर्जुन भाकुनी आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *