हल्द्वानी…स्पा सेंटर निशाने पर: एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग व पुलिस टीम की नैतीताल रोड स्थित स्पा सेंटरों पर छापेमारी
हल्द्वानी। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग और हल्द्वानी पुलिस की टीम द्वारा नैनीताल रोड स्थित क्लाउड नाइन स्पा सेंटर में औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि स्पा सेंटर द्वारा एंट्री रजिस्टर में एंट्रियां पूर्ण नाम पते के साथ अंकित नहीं की गई है।
एवं स्पा सेंटर में कार्यरत महिला कर्मचारियों व मैनेजर का पुलिस वेरिफिकेशन भी नहीं कराया गया है एवं स्पा करने वाली महिलाओं द्वारा थेरेपी कोर्स भी नहीं किया गया है।
अभिलेखों का रखरखाव सही तरीके से नहीं किया गया है। स्पा सेंटर में पाई गई अनियमितताओं के क्रम में स्पा सेंटर का पुलिस एक्ट में चालान किया जा रहा है।
इसके बाद नैनीताल रोड स्थित स्पा सेंटर प्लान बी में भी औचक निरीक्षण किया गया,वहीं निरीक्षण के दौरान यह पाया गया की स्पा सेंटर द्वारा दस्तावेजों का रखरखाव सही तरीके से नहीं किया गया है। एवं स्पा सेंटर में मौजूद मिली महिलाओं कर्मचारियों द्वारा थेरेपी कोर्स नहीं किया गया है एवं न ही कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन किया गया है जिस पर इसका सेंटर मालिक का पुलिस एक्ट में चालान किया गया है।
पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक लता बिष्ट प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल नैनीताल, उप निरीक्षक प्रकाश पोखरियाल चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव,महिला कांस्टेबल नीतू चंदोला
व कांस्टेबल किशन सिंह मौजूद रहे।