हल्द्वानी…सुविधा: बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी में ट्रैफिक सेल का शुभारंभ, चालान निस्तारण होंगे आसान

हल्द्वानी। बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी के तृतीय तल में भी जनता की सुविधा हेतु ट्रैफिक सेल का शुभारंभ एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने किया।

जनता द्वारा लगातार यह समस्या बताई जा रही थी कि हल्द्वानी में सीपीयू एवम् यातायात सेल द्वारा चालान करने पर निस्तारण हेतु उन्हें काठगोदाम स्थित यातायात कार्यालय में जाना पड़ता है। शहर से दूर होने के कारण काफी दिक्कत सामने आ रही थी।

हल्द्वानी…विरोध : अतिक्रमण विरोधी अभियान से कांग्रेसी नाराज, मेयर का पुतला फूंका

जनता की समस्या को संज्ञान में लेते हुए आज हल्द्वानी स्थित पुलिस बहुउद्देशीय भवन में भी ट्रैफिक सैल हल्द्वानी का शुभारंभ किया गया है। इस कार्यालय में ट्रैफिक चालानों का निस्तारण के साथ–साथ ट्रैफिक आई एप के चालानों का भी निस्तारण किया जायेगा।

सितारगंज…हादसा : आर्मी में चयनित युवक समेत दो की हादसे में मौत, किच्छा रोड पर आरके ढाबा के समीप ट्राले की चपेट में आई बाइक

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग उत्तराखंड : जंगल में घास काटने गए ग्रामीण पर बाघ का हमला, पति पत्नी ने भागकर बचाई जान


कार्यक्रम के दौरान एसपी सिटी हल्द्वानी, हरबंस सिंह, निरीक्षक यातायात राकेश माहरा,प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली हरेंद्र चौधरी,एसएसपी के वाचक दान सिंह मेहता तथा यातायात पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: बस अड्डे पर पीआरडी जवान से मारपीट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *