बागेश्वर न्यूज: पुलिस— प्रशासन की टीम ने की मोहल्लों में घूमकर लोगों से फिजूल बाहर न निकलने की अपील, कई चालान भी काटे
बागेश्वर। कोरोना की दूसरी लहर से बचाव के लिए बागेश्वर जनपद में लगाया गया साप्ताहिक संडे कर्फ्यू के पहले ही दिन लोगों ने स्वयं ही नियामों का पालन किया। अलबत्ता कुछ लोग फिजूल घर से भी निकले और पुलिस व प्रशासन की टीम ने उन्हें सबक सिखाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनका चालान भी काटा।
एसपी अमित श्रीवास्तव व एसडीएम जयवर्धन शर्मा के नेतृत्व में पुलिस व प्रशासन की टीम ने शहर के लगभग हर मोहल्लें में निकल कर लोगों से घरों में ही रहने की अपील की। इस दौरान टीम को कुछ लोग ऐसे भी मिले जो मास्क का उपयोग नहीं कर रहे थे। उनके चालान भी काटे गए।