हल्द्वानी… बदमाशी : शराबी को खाना खिलाया, बिल मांगा को होटल कर्मचारी की फूंक दी स्कूटी

हल्द्वानी। ये हल्द्वानी है… यहां भूखों को खाना खिलाने वाले भी हैं तो होटल में मंहगा खाना खने के बाद बिल न देने वाले भी कम नहीं हैं। लेकिन खाना खाने के बाद बिल मांगने पर गुस्साए युवकों द्वारा होकटल के कर्मचारी की स्कूटी को ही आग लगा देने का मामला पहली बार सामने आया है।
घटना ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी क्षेत्र की है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ नामजद और दो अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कों पर यमराज : सड़क हादसा, पलटा वाहन, 4 की मौत, 5 घायल


तिवारी नगर बिंदुखत्ता का रहने वाला विरेंद्र सिंह बिष्ट ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक होटल में नौकरी करता है। उसका घर होटल से काफी दूर है और होटल देर रात को बंद होता है इसलिए वह होटल में ही रात गुजारता है। उसका आरोप है कि आरोप है कि राहुल नेगी अपने साथियों के साथ रात में अक्सर शराब में नशे खाना खाने आता है। 20 मार्च को भी राहुल अपने साथियों के साथ होटल में आया और खाना खाने के बाद गालीगलौज करने लगा।

देहरादून…बधाई हो: ऋतु खंडूडी बनीं प्रदेश की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू


रुपये मांगने पर वह धमकी देकर चले गए। रात सवा दस बजे उसकी आंख खुली तो उसने शटर के पास धुंआं उठता देखा। छत पर चढ़कर देखा तो उसकी स्कूटी जल रही थी और राहुल अपने साथियों के साथ पास में ही खड़ा था। टीपीनगर पुलिस चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ने बताया आरोपित राहुल नेगी व दो अज्ञात पर आगजनी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : स्कूटियों की टक्कर में घायल बालक ने तोड़ा दम

सितारगंज… वीडियोज : पुलिस ने जंगल में मारा छापा, भाग निकले शराब माफिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *