टनकपुर…महंगाई डायन : पहाड़ के बाद अब तराई में भी पेट्रोल का शतक
टनकपुर। चम्पावत के पहाड़ी इलाकों के बाद अब टनकपुर में पेट्रोल के दामों ने शतक का आंकड़ा छू लिया है। इससे पहले पेट्रोल की सर्वाधिक कीमत तीन नवंबर 2021 को 106.07 रुपये प्रति लीटर आंकी गई थी। वहीं डीजल भी 94 के करीब पहुंच गया है।
जिले में प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं। गुरुवार को जहां पेट्रोल 99.43 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था। वहीं गुरुवार को इसकी कीमत बढ़कर 100.21 रुपये पहुंच गई है। इसके अलावा डीजल के दाम 80 पैसे बढ़कर 93.81 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है।
चंपावत…दुर्भाग्यजनक: बोर्ड परीक्षा देकर घर मोबाइल की रोशनी के सहारे घर का रास्ता नापने को विवश छात्र
इससे आम जनता की जेब पर काफी प्रभाव पड़ रहा है। पेट्रोल पंप स्वामी मनोज कुमार बत्रा और तड़ागी फिलिंग स्टेशन के स्वामी रिपुदमन तड़ागी ने पेट्रो पदार्थों की कीमतों में बढ़ोत्तरी की पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि आने वाले कुछ दिनों तक पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा महीने के अंतिम दिन चम्पावत और लोहाघाट में भी पेट्रोल डीजल के दामों में कुछ पैसों की बढ़ोत्तरी हुई है।
इस तरह बढ़े बीते एक सप्ताह में पेट्रोल-डीजल के दाम
तारीख डीजल पेट्रोल
25 मार्च 89.82 96.32
26 मार्च 90.60 97.08
27 मार्च 91.15 97.57
28 मार्च 91.50 97.86
29 मार्च 92.21 98.65
30 मार्च 93.01 99.43
31 मार्च 93.81 100.21