हल्द्वानी… महादान : नव संवत्सर की पूर्व संध्या पर भारत विकास परिषद ने लगाया रक्तदान शिविर, 50 लोगों ने दिया खून
हल्द्वानी। भारत विकास परिषद हल्द्वानी शाखा ने नवसंवत्सर के पूर्व दिवस पर एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हल्द्वानी के क्रिस्टल लॉन में किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने किया। जिसमें 55 लोगों ने रक्तदान किया। विशिष्ट अतिथि नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय इस मौके पर कहा कि नववर्ष का शुभारंभ रक्तदान जैसे महान कार्य से हो तो वर्ष पर्यतं सब शुभ ही होगा।
भारत विकास परिषद हल्द्वानी शाखा के अध्यक्ष भवानी शंकर नीरज ने सभी रक्तदाताओं का आभार जताते हुये नगरवासियों को नवसंवत्सर की बधाई दी। इस अवसर पर ऊँ लिखी भगवा पताकाओं का भी वितरण सदस्यों को किया गया और सभी से नववर्ष पर अपने घरों में भगवा ध्वज लगाने की अपील की गयी। बालिकाओं में नन्दिनी एवं राधिका ने प्रथम बार रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में कपिल अग्रहरि और अतुल जायसवाल सहयोगी रहे।
सचिव अभिषेक मित्तल, कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल, रक्तदान कार्यक्रम संयोजक संजय जायसवाल, भगवान सहाय अग्रवाल, महिला अध्यक्ष वैशाली अग्रवाल , गीतू केसरवानी, मीनू गुप्ता, मोनिका मित्तल, एकता अग्रवाल , मनोहर केसरवानी, दीपक अग्रवाल, हरिमोहन अग्रवाल, अविनाश सेठी, पंकज अग्रवाल, हेमा बिष्ट, सौरभ अग्रवाल, तनुज गुप्ता आदि आदि उपस्थित रहे।
हल्द्वानी…हादसा : ठंडी सड़क पर हो रहा था मोआइल फास्ट फूड सेंटर का उद्घाटन, अचानक सिलेंडर में हुआ धमाका और…