सितारगंज…हादसा : डंपर से कुचलकर स्कूटी सवार बुजुर्ग की मौत, औदली के पास हुआ हादसा
नारायण सिंह रावत
सितारगंज। ग्राम औदली के पास अनियंत्रित डंपर ने स्कूटी सवार बुजुर्ग को कुचल दिया। हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
साधुनगर आसपास के आसपास अवैध खनन की वजह और ओवरलोडिंग के कारण सड़क हादसे बढ़ते जा रहे है जा रहे हैं। अवैध खनन कर वाहन यूपी तक तस्करी के लिये माफिया ग्रामीण मार्गो अंधाधुध दौड़ाते है, जो हादसों का कारण बन रहे है।
हल्द्वानी…सफलता : व्यापारी की आखों में मिर्च पाउडर फेंककर लूटने का प्रयास करने वाला शातिर गिरफ्तार
सोमवार को ग्राम नगला नानकमत्ता निवासी 58 वर्षीय चेतराम पुत्र राम सिंह स्कूटी से जा रहे थे। चेतराम के दामाद वासुदेव ने बताया कि ग्राम औदली के पास पहुंचते ही खनन से भरे तेज रफ्तार ओवरलोड डम्पर ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। ओवरलोड डम्पर चेतराम के शरीर से गुजर गया। हादसे में चेतराम के शरीर का आधा हिस्सा कुचल गया।
हल्द्वानी…कटाक्ष : मनचाहा खिलौना नहीं मिला तो बाकी सामान तोड़ रहा एक बच्चा — सुमित हृदयेश
जिससे चेतराम की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। ग्रामीणों के अनुसार इन दिनों साधुनगर व उसके आसपास गांव के खेत में माफिया ने अवैध खनन के भंडारण कर रखे है। अवैध खनन भंडारण से माफिया आरबीएम की तस्करी करते है। चोरी के खनन को तस्करी करने के लिये अवैध खनन से भरे वाहनों को चालक तेज गति से दौड़ाते है। जो हादसों का कारण बन रहे है।
तहसीलदार एससी बुधलाकोटी ने बताया कि हादसे के बाद घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। डम्पर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। डम्पर में खनन सामग्री कहा से लायी गई है, इसकी जांच की जा रही है। ग्राम लामाखेड़ा के एक खेत में संदिग्ध बाऊंड्री की जांच की गयी है। सम्भवत: बाउंड्री के भीतर खनन की लोडिंग का संदेह प्रतीत हो रहा है।जिसकी जांच की जा रही है।