हल्द्वानी…ब्रेकिंग : पकड़ा गया तराई केंद्रीय प्रभाग के धनपुरी क्षेत्र में आतंक फैला रहा गुलदार

हल्द्वानी। तराई केंद्रीय वन प्रभाग के धनपुरी क्षेत्र में लोगों के लिए खौफ की बड़ी वजह बन चुका गुलदार आखिर वनकर्मियों के हत्थे चढ़ ही गया। वन विभाग की टीम ने पूरे दिन कड़ी मशक्कत के बाद गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर काबू किया। उसे रेस्क्यू सेंटर भेज दिया गया है।

हल्द्वानी…ब्रेकिंग : अतिक्रमण विरोधी अभियान की आलोचना करने वाले हल्द्वानी के विधायक सुमित और नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष रवि जोशी नजर बंद

पूरे दिन चले रेस्क्यू आपरेशन के बाद विभाग गुलदार पकड़ने में सफलता तो मिली लेकिन इस आपरेशन में वह मामूली रूप से जख्मी भी हो गया। वन विभाग की चिकित्सकों की टीम ने गुलदार को ट्रेंकुलाइज किया, उसे पिंजरे में बंद करके रेस्क्यू सेंटर रानीबाग भेजा गया है। बता दें कि गुलदार दो दिनों से इस इलाकों में घूम रहा था। इसकी वजह से लोगों में दहशत बनी हुई थी। लोगों का कहना था कि गुलदार पालतू जानवरों को निशाना बना रहा था। वन विभाग की टीम दो दिन से उसे काबू करने के प्रयास में लगी थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू

हल्द्वानी…सफलता : व्यापारी की आखों में मिर्च पाउडर फेंककर लूटने का प्रयास करने वाला शातिर गिरफ्तार

आज सुबह भ्ज्ञी जब गुलदार को ग्रामीणों ने देखा तो रेस्क्यू टीम को मौके पर बुलाया गया। लेकिन खुले में गुलदार को काबू करने में टीम के पसीने छूट गए। दो वन कर्मी सहित एक ग्रामीण पर हमला भी बोल दिया था जहां 3 लोग घायल हुए हैं।

सितारगंज…हादसा : डंपर से कुचलकर स्कूटी सवार बुजुर्ग की मौत, औदली के पास हुआ हादसा

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार

आखिरकार देर शाम गुलदार रेस्क्यू टीम से बचने के लिए एक नाले में जा छुपा। जहां टीम ने उसे ट्रेंकुलाइज किया और पिंजरे में कैद कर लिया। इसके बाद अब ग्रामीणों दिमाग से गुलदार का खौफ समाप्त हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *