उत्तराखंड…पकड़ा गया बदमाश : बैंक से रुपये लेकर भागे युवक को पुलिस ने दबोचा
चम्पावत। बैंक से एक ग्राहक के रुपये लेकर भागे युवक को पुलिस ने दबोच लिया। हालांकि युवक के पास से रकम बरामद नहीं हो सकी है। आरोपी के खिलाफ किसी ने तहरीर नहीं दी है। एसओ जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि बीते शनिवार को डिग्री कॉलेज रोड निवासी उमेश मेहता एसबीआई में नगदी जमा कराने गए थे।
हल्द्वानी…ब्रेकिंग : पकड़ा गया तराई केंद्रीय प्रभाग के धनपुरी क्षेत्र में आतंक फैला रहा गुलदार
बैंक में पहले से मौजूद एक बुजुर्ग दंपत्ति ने मेहता से निकासी फार्म भरने का अनुरोध किया। इसी दौरान बुजुर्ग दंपत्ति के पास बैठे युवक को उनका परिचित समझ कर मेहता ने दस हजार रुपये जमा करने के लिए लाइन में खड़ा करवा दिया।
हल्द्वानी…सफलता : व्यापारी की आखों में मिर्च पाउडर फेंककर लूटने का प्रयास करने वाला शातिर गिरफ्तार
इसी बीच युवक रकम लेकर फरार हो गया। सोमवार को उमेश मेहता ने इसकी जानकारी पुलिस की हाइवे पेट्रोल 113 के कर्मियों को दी। कांस्टेबल सुनील जोशी, तुलसी भट्ट ने आरोपी को स्टेशन से दबोच कर थाने पहुंचाया।
एसओ ने बताया कि आरोपी आठगांव सिलिंग पिथौरागढ़ का निवासी है। उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से चोरी की गई रकम बरामद नहीं हुई है।