उत्तराखंड…ये बात : हुक्का गैंग के दस सदस्यों पर मुकदमा दर्ज, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

रुड़की। लक्सर के झींवरहेड़ी गांव में एक परिवार पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने हुक्का गैंग के दस सदस्यों के विरुद्ध मारपीट, बलवे की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।


ऊर्जा निगम की टीम ने पिछले महीने झींवरहेड़ी में छापा मारा था। इसमें बिजली चोरी पकड़ने पर टीम ने लक्सर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई थी। आरोपी पक्ष गांव के मुस्तफा पर टीम को सूचना देने का शक कर रहा था। इसी बात को लेकर दोनों परिवारों के बीच चार अप्रैल में विवाद हो गया था।

उत्तराखंड…धर्म क्षेत्रे : 3 मई को अक्षय तृतीया के पर्व पर खुलेंगे यमुनोत्री धाम के कपाट

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम : हो जाएं तैयार! आने वाले दिनों में रास्ता रोकेगा कोहरा


आरोप है कि बिजली चोरी के आरोपी परिवार का एक युवक हुक्का गैंग का सदस्य है। उसने अपने साथियों को सूचना दी। सूचना पर दस बाइकों पर हुक्का गैंग के बीस से अधिक सदस्य झींवरहेड़ी पहुंचे और मुस्तफा के घर पर हमला बोल दिया था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कोंं पर यमराज : यहां बोलेरो खाई में गिरी, पिता पुत्री की मौत, एक अन्य गंभीर

उत्तराखंड…ये क्या : कर्मचारी की आत्महत्या में सीएमएस के खिलाफ उत्पीड़न के आरोप में मुकदमा

हमले में मुस्तफा, उसका भाई फैयाज, बहन हाशमी और बेटी साकिरा चोटिल हुई थी। कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने जावेद, सावेद, नावेद, परवेज, तमरेज पुत्रगण मुनफैत निवासी मोहम्मदपुर थाना कलिया, मुर्सलीन पुत्र अज्ञात निवासी बड़ेढ़ी थाना बहादराबाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *