उत्तराखंड …हे राम: खनन से हुए गड्ढे में डूबने से तीन किशोरों की मौत
रुड़की। सुल्तानपुर में खनन से हुए गड्ढे में भरे पानी में नहा रहे तीन किशोरों की डूबने से मौत हो गई। घटों बाद किशारों के शव फूलकर पानी की सतह पर आए तो परिजनों को जानकारी मिली। परिजन ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही तीनों शवों को दफना दिया।
सुल्तानपुर से भोवापुर रोड की जमीन पर कई साल पहले भट्टे की ईंट पाथने के लिए मिट्टी उठाई गई थी। बाद में उसी जमीन पर खनन से पांच सौ फुट व्यास का करीब बीस फुट गहरा गड्ढा हो गया था। इसमें बाणगंगा नदी का पानी भरा था।
सुल्तानपुर के तसलीम का बेटा रेहान (15) अनस (14) और पड़ोसी जमशीद का बेटा रिहान (15) बुधवार शाम खेलते हुए गड्ढे के पास पहुंचे। बाद में तीनों नहाने के लिए गड्ढे में घुस गए। गड्ढे की गहराई ज्यादा होने से तीनों पानी में डूब गए।
उत्तराखंड…ये बात : हुक्का गैंग के दस सदस्यों पर मुकदमा दर्ज, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप
कई घंटे बाद तीनों के शव फूलकर पानी की सतह पर आए। जानकारी मिलने पर परिजन और ग्रामीण वहां पहुंचे और तीनों शव बाहर निकाले। सुल्तानपुर चौकी प्रभारी अंकुर शर्मा ने घटना की पुष्टि की। बताया कि पुलिस को पता चलने से पहले तीनों शवों का अंतिम संस्कार हो गया था।