उत्तराखंड …हे राम: खनन से हुए गड्ढे में डूबने से तीन किशोरों की मौत

रुड़की। सुल्तानपुर में खनन से हुए गड्ढे में भरे पानी में नहा रहे तीन किशोरों की डूबने से मौत हो गई। घटों बाद किशारों के शव फूलकर पानी की सतह पर आए तो परिजनों को जानकारी मिली। परिजन ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही तीनों शवों को दफना दिया।


सुल्तानपुर से भोवापुर रोड की जमीन पर कई साल पहले भट्टे की ईंट पाथने के लिए मिट्टी उठाई गई थी। बाद में उसी जमीन पर खनन से पांच सौ फुट व्यास का करीब बीस फुट गहरा गड्ढा हो गया था। इसमें बाणगंगा नदी का पानी भरा था।

उत्तराखंड…बाप रे: फर्जी कागजातों के आधार पर पेट्रोल पंप हड़पने का आरोप, इस राजनैतिक दल से जुड़े हैं आरोपी

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू


सुल्तानपुर के तसलीम का बेटा रेहान (15) अनस (14) और पड़ोसी जमशीद का बेटा रिहान (15) बुधवार शाम खेलते हुए गड्ढे के पास पहुंचे। बाद में तीनों नहाने के लिए गड्ढे में घुस गए। गड्ढे की गहराई ज्यादा होने से तीनों पानी में डूब गए।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उपचुनाव : भाजपा की आशा ने जीता 5099 वोटों से मुकाबला

उत्तराखंड…ये बात : हुक्का गैंग के दस सदस्यों पर मुकदमा दर्ज, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

कई घंटे बाद तीनों के शव फूलकर पानी की सतह पर आए। जानकारी मिलने पर परिजन और ग्रामीण वहां पहुंचे और तीनों शव बाहर निकाले। सुल्तानपुर चौकी प्रभारी अंकुर शर्मा ने घटना की पुष्टि की। बताया कि पुलिस को पता चलने से पहले तीनों शवों का अंतिम संस्कार हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *