सितारगंज…हादसा : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, दूसरा गम्भीर

सितारगंज। सितारगंज में सिडकुल मार्ग पर ट्रक चालक ने एक बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक पर एक युवक की ट्रक के नीचे आने से मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

वहीं हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। दोनों युवक मजदूरी करने के बाद घर लौट रहे थे। शुक्रवार की सायं सिडकुल मार्ग में ट्रक के चालक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक युवक व दूसरा सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।

उत्तरकाशी…तूफान : रवांई इलाके में आंधी तूफान से भारी नुकसान, घर—वाहनों पर गिरे वाहन

यह भी पढ़ें 👉  सावधान : सोलन में चिकित्सकों के फर्जी प्रिस्क्रिप्शन के सहारे भी हो सकती है प्रतिबंधित दवाओं की खरीददारी

घायलों को टेंपो से सीएचसी में लाया गया। यहां डॉक्टरों ने नरेश मंडल (26) पुत्र दीनबंधु मंडल निवासी रुदपुर शक्तिफार्म को मृत घोषित कर दिया। जबकि बाइक पर दूसरा सवार नरेश पुत्र विधान मंडल को गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजनों के अनुसार बाइक सवार युवक मजदूरी कर घर को लौट रहे थे। नरेश मंडल की हाल में शादी हुई थी।

बागेश्वर… हादसा : वीडियो / कांडा में पिकअप से टकराकर बाइक बनी आग का गोला, दो युवक घायल

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने ट्रक व बाइक को कब्जे में लिया है। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
शुक्रवार की सायं सड़क सिडकुल रोड में हुए सड़क हादसे में घायल करीब 15 मिनट तक सड़क पर तड़पते रहे। किसी ने भी पुलिस को सूचना देने की जहमत नहीं उठाई। सिडकुल की फैक्ट्री से ड्यूटी से लौट रहे कुछ कर्मचारी जाम में फंस गए।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : मां बाप ने डांटा तो 14 साल की लड़की ने छोड़ा घर, नडोह के पास से बरामद

हल्द्वानी…दुखद : कार की टक्कर में घायल ई-रिक्शा चालक ने दम तोड़ा

पैदल जाकर सड़क हादसे में घायल युवकों को देखा तो उन्हें टेंपो से अस्पताल लेकर आए। यह कर्मचारी देर रात्रि तक परिजनों के इंतजार में अस्पताल में खड़े रहे।
सितारगंज क्षेत्र में चार 108 हैं। एक सितारगंज, एक शक्तिफार्म, एक बरा, एक सिडकुल क्षेत्र के लिए स्वीकृत हैं। सिडकुल में आये दिन सड़क हादसे होते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  शादी से दो दिन पहले लापता हुई युवती, बैग और चाबी लगी स्कूटी बरामद, तलाश में जुटी पुलिस की तीन टीमें

टनकपुर…हादसा :पूर्णागिरी मां के दर्शन को जा रही श्रद्धालुओं से भरी मैक्स ने मारी स्कूटी को टक्कर दो युवकों की मौत, मैक्स पलटने से दस घायल

सिडकुल क्षेत्र के लिए 108 स्वीकृत हो जाने के बाद घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार व समय पर अस्पताल पहुंचाने की उम्मीद जगी थी। 108 कर्मचारियों के अनुसार सिडकुल में कहीं कमरा नहीं मिला। इसलिए सिडकुल के लिए आयी 108 सितारगंज अस्पताल में खड़ी रहती है।

उत्तराखंड… यहां में बीटेक की छात्रा ने की खुदकुशी, लिखा मैं जिंदगी से परेशान हूं…

इसके सिडकुल पहुंचने तक काफी देर हो जाती है। पिछले तीन दिनों से दो हादसे में 108 काम नहीं आयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *