सूर्य ग्रहण… इस बार 30 अप्रैल की रात को लगेगा वर्ष का पहला खण्डग्रास सूर्यग्रहण, देखें क्या जानकारी लाए हैं आचार्य पंकज पैन्यूली

हल्द्वानी। वर्तमान वर्ष का पहला खण्डग्रास सूर्य ग्रहण इसी अमावस्या यानी 30 अप्रैल की रात को लगेगा। अब आप कहेंगे कि सूर्य ग्रहण रात को कैसे। ते जनाब इसी सही जवाब है कि सूर्य ग्रहण भारतीय समयानुसार रात 12बजकर 16 मिनट से शुरू होगा। और यह भारत के आसमान पर नहीं बल्कि उत्तरी अंटार्टिका,दक्षिणी अमरीका के दक्षिणी-पश्चिमी देशों के आसमान पर दिखाई देगा, वहां उस वक्त दिन का समय ही हो रहा होगा।


आचार्य पंकज पैन्यूली बताते हैं कि यह खण्डग्रास सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल,अमावस यानी इसी शनिवार की रात्रि में घटित होगा। उनके अनुसार भारतीय समयानुसार खण्डग्रास सूर्य ग्रहण रात 12 बजकर 16 मिनट से शुरू होगा और इसका मध्य काल रात 2बजकर 11 मिनट पर होगा।

उत्तराखंड…बाप रे: जोशीमठ के पास बदरीनाथ मार्ग पर ऐसे टूटा पहाड़, वीडियो देख कर ही कांप रही है रूह

यानि इस वक्त यह सूर्य के सबसे बड़े हिस्से पर छा जाएगा। सुबह 4 बजकर 08 मिनट पर सूर्य ग्रहण समाप्त हो जाएगा। सूर्य ग्रहण की कुल अवधि 3 घंटे और 52 मिनट की होगी।

हे राम…वरमाला पहना कर दुल्हन कमरे में आई तो घात लगाकर बैठे सिरफिरे युवक ने आंख में मार दी गोली, दुल्हन की मौत, आरोपी फरार

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : हल्द्वानी के हरिपुर नायक निवासी फैक्ट्री कर्मी की काशीपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत


आचार्य पैन्यूली बताते हैं कि हालांकि यह ग्रहण भारत में अदृश्य रहेगा। इसी वजह से इस ग्रहण का सूतक भी भारत पर प्रभावी नहीं होगी और न ही इसका सूर्यादि नवग्रहों पर किसी प्रकार से शुभ—अशुभ प्रभाव होगा।

यह भी पढ़ें 👉  चोरी के चार आरोपी नगदी, जेवर और कार के साथ गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *