हल्द्वानी न्यूज अपडेट : काशीपुर में सड़क पर नहीं मित्र के घर पर हुई थी हरिपुर नायक निवासी कमल पंत की मौत, आधी रात को की थी एसिडिटी की शिकायत, सुबह बिस्तर पर बेहोश मिले…छोटे भाई ने दिया घटना का विवरण

काशीपुर। अपने मित्र से मिलने काशीपुर के मधुबन नगर स्थित अपार्टमेंट में गए एक हल्द्वानी के हरिपुर नायक निवासी और काशीपुर स्थित फैक्ट्री के कर्मचारी का मित्र के घर पर ही निधन हो गया। पहले खबर मिली थी की उनका शव मुरादाबाद रोड पर पड़ा मिला था। इस मामले में मृतक कमल पंत के छोटे भाई चंद्रशेखर पंत ने www.satymevjayte.com से संपर्क कर वस्तु स्थिति स्पष्ट की है।


चंद्र शेखर पंत के अनुसार कमल पंत काशीपुर में एक उद्योग में कार्यरत थे। कमल कंपनी के गेस्ट हाऊस में ही रहते थे और सप्ताहांत में अपने परिवार से मिलने हल्द्वानी आया करते थे।


उन्होंने बताया कि शनिवार को कमल काशीपुर के मधुबन नगर स्थित अपार्टमेंट में रहने वाले अपने दोस्त से मिलने गए थे। रात लगभग 2:30 बजे कमल ने अपने मित्र को बताया कि उन्हें एसिडिटी की समस्या हो रही है।

उनके मित्र ने उन्हें घरेलू उपचार के तौर पर अजवायन का पानी दिया, लेकिन कमल को अजवायन का पानी पीने से भी लाभ नहीं हुआ। उनकी समस्या को देखते हुए उनका मित्र मेडिकल स्टोर गया और दवा लाया। दवा लेने के बाद कमल को कुछ आराम आया और कमल ने अपने अपने दोस्त को सो जाने के लिए भी कहा।


सुबह 6 बजे के आसपास उनके दोस्त ने उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की, लेकिन कमल ने कोई जवाब नहीं दिया। कमल को बेहोशी की हालत में देखकर मित्र ने मकान मालिक को इसकी जानकारी दी और उन्होंने कमल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराने के लिए एम्बुलेंस 108 को बुलाया, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने कमल को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : छिद्दरवाला में पुलिस दरोगा की बेटी की निर्मम हत्या, पुलिया के नीचे मिला रक्तरंजित शव, हत्यारोपी युवक के हरिद्वार की चीला नहर में कूदने का शक

डॉक्टरों की टीम की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मौत का संभावित कारण हृदय गति रुकना है। विस्तृत रिपोर्ट की अभी प्रतीक्षा की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग कुमाऊं : डोली में अस्पताल पहुंचाई जा रही महिला ने रास्ते में ही दिया जुड़वा बच्चों को जन्म, एक मरा जन्मा

पाठकों को इस प्रकरण में किसी प्रकार का भ्रम न रहे इस वजह से मृतक कमल कांत के छोटे भाई ने चंद्र शेखर पंत ने सत्यमेव जयते डॉट कॉम को पूरे घटनाक्रम की सही जानकारी देते हुए पिछले त्वरित समाचार को संशोधित करने का आग्रह किया, उनके आग्रह पर समाचार में संशोधन किया जा रहा है। इस दुखद घटना पर सत्यमेव जयते.कॉम दिवंगत कमल पंत के परिवार के साथ खड़ा है।
— संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *