हल्द्वानी…Update : शीशमहल कांड में एक के खिलाफ नामजद व दर्जनों अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज, गिरफ्तारी की तैयारी
हल्द्वानी। काठगोदाम पुलिस ने कल शीशमहल क्षेत्र में मंदिर से लौट रहे युवकों पर एक संप्रदाय के दर्जनों लोगों द्वारा मारपीट व पथराव करने के मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद और कई अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाने में पीड़ित पक्ष की ओर से पंकज खत्री की ओर से केस दर्जकिया गया है। पंकज शीशमहल में शारदा फैक्ट्री के पीछे का रहने वाला है। उसने दी गई अपनी तहरीर में कहा है कि वह कल शाम लगभग पौने आठ बजे अपने साथियों के साथ सामूहिक श्री हनुमान चालिसा का पाठ शीशमहल मदिर में करके लौट रहे थे। यह हनुमान चालीसा का पाठ प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को क्रमशः शिव मंदिर शीशमहल एवम गायत्री नगर में किया जाता है।
अपराध….कब्र खोदकर निकाला गया किशोरी का शव, भाई की गुहार को डीएम ने स्वीकारा
कल यह पाठ शीशमहल शिव मंदिर में हुआ था। वे शिव मंदिर शीशमहल के पास खड़े थे तब 20-25 मोटर साईकिल एवम स्कूटी में करीब 40 से 50 लोगो ने उन्हें घेर लिया। आरोप है कि उन्होंने पंकज और उसके साथियों की ओर इशारा करते हुए कहा कि ये बजरंग दल वाले हैं। इसके बाद हमलावर उन्हें गालियां देते हुए तलवार नुमा हथियार से उन पर हमलावर हो गए।
हल्द्वानी..ब्रेकिंग : राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में फिर सामने आया रैगिंग का मामला!
शोर शराबा करने पर हमलावार पंकज को जान से मारने की धमकी देने लगे तभी आसपास के लोग एकत्र हो गये तथा विरोध करने लगे तो हमलावर घटनास्थल से भाग गये। इन लोगों के पास अवैध हथियार, तलवार, तमंचा रॉड लोहे की एवं सरिया थी। हमलावरो में से दो को भीड़ ने दबोच लिया। पुलिस को तुरंत मामले की सूचना भेजी गई।
इससे पहले कि पुलिस मौके पर पहुंचती हमलवारों ने भीड़ पर पथराव शुरू कर दिया। इससे मौके पर भगदड़ मच गई। उक्त भगदड़ का फायदा उठाते हुए पूर्व मे पकड़े गये हमलावार भाग गये। लेकिन वाहन मे सवार होकर आये हमलावार एक को भीड़ ने दबोच लिया।
देर रात पुलिस ने एक के खिलाफ नामजद व कई अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ भा दं सं 147, 149, 153-A,323, 504,506 व 296 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।