उत्तराखंड …ब्रेकिंग न्यूज : युवा सीएम के दौरे से ठीक पहले 20 साल बूढ़े हेलीकाप्टर में आ गई तकनीकि खराबी, एन वक्त पर हादसा टला

देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी के दौरे से ठीक पहले स्टेट प्लेन में तकनीकी खराबी आ गई। रविवार को इस कारण सीएम को हेलीकॉप्टर से ही दिल्ली से टिहरी तक आना पड़ा। सीएम धामी के प्लेन में बैठने के बाद इसमें खराबी आने का पता चल पाया।

लालकुआं…सुसाइड: दादी के साथ् रहा रहा था नाती, दादी गई पहाड़ तो फंदे से झूल गया, तीन चार दिन पुराना शव बरामद

मुख्यमंत्री धामी स्टेट प्लेन से शुक्रवार दिल्ली रवाना हुए थे। जहां से सीएम को रविवार सुबह आठ बजे स्टेट प्लेन से हरिद्वार पहुंचना था। तय समय सुबह आठ बजे इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर पहुंच गए थे। उनके साथ विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार भी थे।

उत्तराखंड…ब्रेकिंग न्यूज : लक्सर एसडीएम की हालत अभी भी चिंताजनक, डाक्टरों ने बदली दवा

सूत्रों के अनुसार सीएम और अन्य अधिकारी स्टेट प्लेन में बैठकर उड़ान भरने का इंतजार कर ही रहे थे कि प्लेन के इंडीकेटर में तकनीकी खराबी का सिग्नल आ गया। इस वजह से पायलट ने उड़ान भरने में असमर्थता जाहिर कर दी। कुछ देर बाद हेलीकॉप्टर का इंतजाम कर सीएम उत्तराखंड के लिए रवाना हुए।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग कुमाऊं : डोली में अस्पताल पहुंचाई जा रही महिला ने रास्ते में ही दिया जुड़वा बच्चों को जन्म, एक मरा जन्मा

उत्तराखंड… गंगा में नहाते हुए डूबे दो युवक, एक को बचाया दूसरा लापता

विलंब के चलते उन्होंने हरिद्वार में देव संस्कृति विश्व विद्यालय गायत्री कुंज में वृक्ष गंगा अभियान का अपना कार्यक्रम निरस्त कर दिया है। वे दिल्ली से सीधे चंबा पहुंचे और वहां से सड़क मार्ग होते हुए सुरकंडा देवी मंदिर रोपवे उद्घाटन किया।

यह भी पढ़ें 👉  कभी नही भुलाया जा सकता देश के सैनिको का त्याग व समर्पण: अजय भट्ट

उत्तराखंड…दुस्साहस : आपसी विवाद में हवाई फायर करने वाला गिरफ्तार

सूत्रों के अनुसार स्टेट प्लेन को ठीक करने में तीन से चार दिन का समय लग सकता है। इसके कुछ कल पुर्जे बदलने पड़ रहे हैं। स्टेट प्लेन अब करीब 20 साल पुराना हो चुका है, इस कारण इसमें बार बार तकनीकी समस्या पेश आती रहती है।

यह भी पढ़ें 👉  जज्बे को सलाम : उम्र के अंतिम पड़ाव पर रस्किन बांड ने खुद पर लिखी कहानी

उत्तराखंड…ये क्या : किरायेदार महिला को मकान मालिकिन ने नशीला पदार्थ पिलाकर किया बेहोश, भाई से कराया बलात्कार, वीडियो भी बनाई

सम्पर्क करने पर उकाडा की सीईओ सोनिका ने तकनीकी खराबी की पुष्टि करते हुए बताया कि इसके लिए ऑपरेशन हेड से रिपोर्ट मांगी गई है। साथ ही प्लेन ठीक करने के भी आदेश दे दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *