उत्तराखंड…बाप रे: कंपनी के जरिए नौकरानी रखकर बुरा फंसा कारोबारी, 12 लाख रूपये गंवाए

देहरादून। कारोबारी के घर पर काम करने के लिए नौकरानी भेजने के बाद उसे ब्लैकमेलिंग के चक्र व्यूह में जकड़ दिया गया। रकम नहीं दी तो उन पर नौकरानियों की तरफ से ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज करा दिया गया। आरोप है कि बाद में केस निपटाने के लिए उनसे 12 लाख रुपये हड़प लिए गए। तब भी केस नहीं निपटा। पीड़ित कारोबारी ने इसे लेकर डालनवाला थाने में तहरीर दी। जिस पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।


यहां के एक पेट्रोल पंप कारोबारी ने डालनवाला थाने में तहरीर दी। कहा कि वह और उनकी पत्नी बुजुर्ग हैं। कई बीमारियों से ग्रसित हैं। घर में उड़ीसा की नौकरानी रखी हुई थी। वर्ष 2013-14 में वह अपने घर चली गई। जब उसे वापस बुलाया तो उसने कहा कि प्रिया इंटरप्राइजेज के जरिए ही नौकरी स्वीकार करती है। अब उसे बुलाने के लिए प्रिया इंटर प्राइजेज को ही माध्यम बनाना होगा।

भूकंप…ब्रेकिंग : कांपी जम्मू कश्मीर की धरती, 17 दिनमें दूसरी बार आया भूकंप, नुकसान की खबर नहीं

इसके बाद पीड़ित ने प्रिया इंटरप्राइजेज के संचालक तबरेज खान निवासी मलगो, भरनो, गुमला, झारखंड से संपर्क किया। उसने पीड़ित के यहां अलग-अलग समय पर दो नौकरानियां भेज दीं। वह कुछ समय तक वह रहीं। आरोप है कि इसके बाद तबरेज रकम की मांग करने लगा। पीड़ित ने कंपनी का पूरा भुगतान कर 13 नवंबर 2017 को नौकरानियों को हटा दिया।

लो जी: सिक्स पैक्स वाले बन आ गए, खाएं या देखें

यह भी पढ़ें 👉  जज्बे को सलाम : उम्र के अंतिम पड़ाव पर रस्किन बांड ने खुद पर लिखी कहानी

आरोप है कि इसके बाद तीस लाख रुपये मांगे गए। उन्होंने नहीं दिए तो आरोपी गैंग ने उनके और बेटे के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज करवा दिया। आरोप है कि इसके बाद केस खत्म करने के लिए उपेंद्र शर्मा निवासी अमनपुरी, नागलोई, नई दिल्ली का नंबर देकर संपर्क करने को कहा। उसने भी तीस लाख रुपये मांगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : वाहनों के नए सीरीज के वीआईपी नंबर के लिए ऑनलाइन बोली शुरू

ब्रेकिंग न्यूज : हरियाणा पुलिस ने 4 खालिस्तानी आतंकवादी दबोचे, बड़े हमले की साजिश नाकाम

आरोप केस निपटाने की बात कहकर उन्हें रुड़की स्थित होटल में बुलाया गया। वहां उपेंद्र के साथ चार महिलाएं थीं। आरोप है कि उनसे 12 लाख रुपये ले लिए गए। इसके बाद केस खत्म करने के लिए 18 लाख रुपये और मांगे गए।

यह भी पढ़ें 👉  Viral Video :एयरलाइन कर्मचारियों की गलती से विमान से गिरा शख्स, चौंका देने वाला VIDEO वायरल

उत्तराखंड… अ(धर्म): मां की मौत के बाद बच्चे का नाना, नानी व मामा ने करा दिया बच्चे का धर्म परिवर्तन, पिता ने लगाए आरोप

इंस्पेक्टर डालनवाला नंद किशोर भट्ट ने बताया कि कारोबारी की तहरीर पर दो मुख्य आरोपियों और पांच महिलाओं के खिलाफ ब्लैकमेलिंग कर उत्पीड़न करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *